India vs Afghanistan: भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। भारत ने विश्व कप 2023 के 9वें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को हरा दिया। इस मुकाबले (India vs Afghanistan) में भारतीय टीम के तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक बनाया। वहीं विराट कोहली ने भी नाबाद अर्धशतक लगाया।
विराट कोहली और नवीन के फैंस के बीच तकरार दिखा
मुकाबले के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के फैंस के बीच थोड़ा तकरार देखने को मिला। अफगानिस्तान की वाजमा अयूबी ने कोहली और नवीन के फैंस को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि वाजमा अयूबी अफगानिस्तान से हैं। लेकिन वे हमेशा से भारतीय टीम के फैन रहे है। उन्होंने एशिया कप 2023 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पक्ष लिए कई पोस्ट किए थे।
वाजमा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया
वाजमा ने भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। वाजमा ने इसके साथ लिखा, ”दिल्ली है दिलवालों की। किंग विराट कोहली ने अपने फैंस से नवीन उल हक के फैंस के साथ चल रहे वॉर को बंद करने के लिए कहा। बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच दिल्ली में खेला गया था।
Delhi hai Dilwalo ki. King @imVkohli is asking his fans to stop the fan war on @imnaveenulhaq. Later, they shake hands and hug each other. To all those asking why the king is my favorite Indian player, what a gesture! 👏🏻🇮🇳🤝🇦🇫 pic.twitter.com/kJrCrQUMQp
— Wazhma Ayoubi 🇦🇫 (@WazhmaAyoubi) October 11, 2023
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Ananya के बचपन का वीडियो, ट्रोलर्स बोले- एक्टर के रूप में जीरो ग्रोथ
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दोनों में तकरार देखने को मिला
बाद में दोनों ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे को गले लगाया। लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं किंग मेरे फेवरेट इंडियन प्लेयर क्यों हैं, हम उनके लिए. क्या जेस्चर है.” वाजमा ने कोहली को अपना फेवरेट प्लेयर बताया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान कोहली और नवीन के बीच तकरार देखने को मिला था। दिल्ली में खेले गए मुकाबले के दौरान कोहली के फैंस ने मैदान पर फिर से नवीन को ट्रोल करना चाहा लेकिन कोहली ने फैंस को इससे रोक दिया।
ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal का फिल्म Sam Bahadur से सामने आया फर्स्ट लुक, 1971 के जंग पर आधारित है फिल्म
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.