Aditya-L1 ने चौथी बार सफलतापूर्वक बदली कक्षा, अब 19 सितंबर को होगा ये बड़ा काम

0

Aditya L1:  भारत के पहले सूर्य मिशन के लिए भेजा गया आदित्य एल1 (Aditya-L1) रात करीब 2:15 बजे सफलतापूर्वक पृथ्वी की चौथी कक्षा में पहुंच गया है. देर रात इसरो ने आदित्य एल1 (Aditya-L1) की इस सफलता की जानकारी दी है. बताया ये भी जा रहा है कि आने वाला 19 सितंबर आदित्य एल1 के लिए बेहद अहम होने वाला है क्योंकि उस रात आदित्य एल1 पृथ्वी की पांचवीं और आखिरी कक्षा में छलांग लगाएगा.

अर्थ बाउंड मैन्यूवर क्या है?

बता दें कि जब कोई उपग्रह पृथ्वी की कक्षा बदलता है तो इसे वैज्ञानिक भाषा में अर्थ बाउंड मैन्युवर कहा जाता है. आदित्य एल1 को अपने गंतव्य एल1 बिंदु तक पहुंचने के लिए हेलो ऑर्बिट तक पहुंचना होगा. जहां यह L1 बिंदु तक पहुंचने के लिए लगभग 109 दिनों की यात्रा करेगा लेकिन उससे पहले इसे पृथ्वी की सभी कक्षाओं को पार करना होगा. फिलहाल आदित्य एल1 ने चार कक्षाएं आसानी से पास कर ली है, अब उन्हें 19 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे पांचवीं और आखिरी कक्षा पास करनी होगी.

ये भी पढ़ें- “Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, कहा- CM नहीं बनना

L1 पॉइंट क्या है?

L1 बिंदु स्थान में किसी स्थान का नाम है. जो पृथ्वी से लगभग 15 लाख किमी दूर है. इसरो ने आदित्य एल1 को भी इसी तरह विकसित किया ताकि वह एल1 बिंदु तक पहुंच सके. L1 बिंदु सूर्य और पृथ्वी के बीच ऐसे स्थान पर स्थित है, जहां आदित्य L1 सूर्य और पृथ्वी के ठीक बीच में आ जाएगा और सूर्य और पृथ्वी पर होने वाली गतिविधियों पर आसानी से नजर रख सकेगा.

ये भी पढ़ें-  “सेना के जवान गवां रहे जान, PM की सजी है महफिल”, कांग्रेस प्रवक्ता Pawan Khera ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.