‘सूर्य नमस्कार’ के लिए ISRO का सफल प्रक्षेपण, Sriharikota से लॉन्च हुआ Aditya-L1
Aditya-L1 Mission Launch: ISRO नें अपने पहले सूर्य मिशन PSLV-C57/Aditya-L1 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. बता दें कि लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से 2 सितंबर 2023 को 11:50 बजे की गई. यह लॉन्चिंग पीएसएलवी-एक्सएल रॉकेट से की गई है. वहीं इस रॉकेट की यह 25वीं उड़ान थी.
Visuals of the PSLV rocket, carrying the Aditya L1 solar mission, after its launch from the Satish Dhawan Space Center in Sriharikota. So far all signals are healthy, as per ISRO.
(Source: @isro) #AdityaL1Launch pic.twitter.com/1O3PEPsPvD
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2023
अध्ययन के लिए होता था टेलीस्कोप का इस्तेमाल
सूर्य के अध्ययन के लिए भारतीय वैज्ञानिक टेलीस्कोप का इस्तेमाल करते थे. वहीं अधिक जानकारी के लिए नासा, यूरोपीय स्पेस एजेंसियों के मिशन से मिले आंकड़ों पर भरोसा किया जाता था. बता दें कि अब भारत खुद सूरज की ओर छलांग लगाने जा रहा है. इसरो के आदित्य एल1 लॉन्च के बाद भारत उन खास देशों में से होगा, जिन्होंने सूर्य के अध्ययन के लिए अपने मिशन अंतरिक्ष में भेजे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: भारत-पाक मैच में इन 5 दिग्गजों पर रहेंगी नजरें, बदल सकते हैं मैच का समीकरण
लैंडर और रोवर नहीं होगा
Aditya-L1 स्पेसक्राफ्ट के बारे में भी लोग जानने के लिए उत्सुक हैं. बता दें कि हाल ही में चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक मून लैंडिंग अभी भी लोगों के दिमाग में मौजूद है, ऐसे में अब लोगों के मन में Aditya-L1को लेकर कई सवाल आ रहे हैं. क्या Aditya-L1में भी चंद्रयान-3 की तरह लैंडर और रोवर मौजूद हैं. बता दें कि आदित्य एल1 में कोई लैंडर और रोवर मौजूद नहीं है. गौरतलब है कि किसी स्पेसक्राफ्ट में लैंडर और रोवर तब भेजे जाते हैं, जब उन्हें किसी दूसरे ग्रह पर लैंडिंग करानी होती है. बता दें कि Aditya-L1को पृथ्वी की तुलना में सूर्य के करीब भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, क्या है देरी की वजह, जानें पूरी डिटेल
15 लाख किलोमीटर की दूरी करेगा तय
Aditya-L1 को धरती से 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर स्थापित किया जाएगा. बता दें कि ये सूर्य और पृथ्वी से मात्र 1 प्रतिशत की दूरी है. इसरो के अनुसार आदित्य एल1 को यह दूरी तय करने में करीब 4 महीने का समय लग जाएगा. जिसके बाद वह अपनी निर्धारित जगह पर पहुंच जाएगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.