Adhir Ranjan Chawdhury: हाल ही में चुनाव आयोग के इस्तीफे के बाद से ही ये खबर काफी सुर्खियों में आ गई. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ने दो नए चुनाव आयोग की नियुक्ति कर ली है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस समिति ने रिटायर्ड अफसर ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के नाम पर मुहर लगा दी है. ये दावा लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका अदा कर रहे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने किया.
ये नाम थे शामिल
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव आयोग के रॉन करने से पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया. नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि चुनाव आयोग के चयन के लिए छह नामों की सूची आई थी जिसमे ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ उत्पल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, इंदिवर पांडे और सुधीर कुमार गंगाधर का नाम शामिल था.
ये भी पढ़ें:- फिल्म में डेब्यू करने जा रहीं हैं उर्फी जावेद, इस डायरेक्टर से साथ कर रही काम
क्या बोले अधीर रंजन चौधरी
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चौधरी ने बताया कि “इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मैं और अर्जुन राम मेघवाल की अगुवाई वाली सर्च कमेटी के लोग थे.” उन्होंने आगे कहा कि, “बैठक में शामिल होने से पहले ही मैंने एक छोटी लिस्ट मांगी थी. मैंने कहा था कि छोटी सूची सौंपी जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि चयन के पहले छोटी सूचियां बनती हैं. मैंने इसलिए वह लिस्ट मांगी थी. दिल्ली पहुंचते ही वह सूची मिल जाती तो उम्मीदवारों के बारे में मुझे जानकारी होती लेकिन वह मौका मुझे नहीं मिल सका.”
ये भी पढ़ें:- मुंबई की टीम ने जीता रणजी ट्रॉफी फाइनल, ऐसा रहा मैच का हाल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.