Adani समूह के स्टॉक पर लगा बड़ा झटका, शेयर बाजार में गिरावट का दिखा असर
Adani Group Stocks: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (13 मार्च) के कारोबारी सत्र में बिकवाली के दौरान सबसे ज्यादा घटा अडानी समूह के लिस्टेड शेयरों की हुई है. अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी पोर्ट्स के स्टॉक आज के ट्रेड के दौरान औंधे मुंह गिर गए. इस गिरावट के चलते अडानी समूह के लिस्टेड स्टॉक्स के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 90,000 करोड़ रुपये तक की कमी देखने को मिली है.
अडानी स्टॉक्स 10 फीसदी तक फिसले
बता दें कि अडानी समूह के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट अडानी टोटाल गैस के स्टॉक में रही जो 9.54 फीसदी की गिरावट के साथ 873 रुपये पर क्लोज हुआ है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में भी 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही और ये शेयर 9.07 फीसदी लुढ़ककर 1725 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी एनर्जी सोल्यूसंस का शेयर 8.61 फीसदी की गिरावट के साथ 948 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का शेयर 7.05 फीसदी की गिरावट के साथ 1209 रुपये पर बंद हुआ है. समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 6.93 फीसदी गिरकर 2906 रुपये पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें: Ajay Devgan की एक और बड़ी फिल्म का ऐलान, जानिए कब रिलीज होगी ये फिल्म
अडानी पावर में लगा लोअर सर्किट
अडानी पावर के शेयर में 5 फीसदी गिरावट के बाद लोअर सर्किट लग गया और ये स्टॉक 528 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी विल्मर का शेयर 4.19 फीसदी के साथ 332 रुपये पर बंद हुआ है. समूह की दोनों ही सीमेंट कंपनी के शेयरों में गिरावट रही. एसीसी 6.73 फीसदी और अंबुजा सीमेंट 4.82 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. एनडीटीवी का शेयर 8 फीसदी गिरकर 211.75 रुपये पर क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें:- किसानों को मिली Delhi में महापंचायत करने की इजाजत, पुलिस ने शर्तों के साथ दिए परमिशन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.