डाऊ जोंस का अडाणी समूह को तगड़ा झटका

सात फरवरी से समूह के तीन शेयर स्थिरता सूचकांक से कर दिए जाएंगे बाहर

0

अमेरिका के शेयर मार्केट से अडाणी समूह के शेयरों का तगड़ा झटका लगा है। स्टाक डाऊ जोंस सस्टेनबिलिटी इंडेक्स ने समूह के तीन शेयरों को अपने स्थिरता सूचकांक से हटाने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह विवादों में है।

डाऊ जोंस ने यह फैसला अडाणी समूह के तीन शेयरों अडाणी एंटरप्राइजेस, अडाणी पोर्ट्स, स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अंबुजा सीमेंट को भारत में अतिरिक्त निगरानी उपायों की सूची में शामिल करने पर किया है।

स्टाक डाऊ जोंस सस्टेनबिलिटी इंडेक्स ने घोषणी की है कि सात फरवरी से अडाणी कंपनी के शेयर स्थिरता सूचकांक से हटा दिए जाएंगे। इंडेक्स ने कहा है कि अडाणी समूह के स्टाक्स में गड़बड़ी की खबरों के बाद यह फैसला लिया गया है।

इस बीच भारत में अडाणी समूह ने अपने एफपीओ को वापस लेने का फैसला किया है। इस घटनाक्रम के बाद अडाणी एंटरप्राइजेस के जो शेयर 3442 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करोबार कर रहे थे, वह 1565 रुपये प्रति शेयर के भाव तक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयरों में 55 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई है।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.