Gautam Adani बेचेंगे इस कंपनी का शेयर! क्यों मजबूर हुए बिजनेसमैन? जानिए पीछे की कहानी
Adani Group: हिंदुस्तान के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी एक बड़ा फैसला किया हैं. खबरों के मुताबिक अडानी आने वाले एक महीने के अंदर अपनी कंपनी अडानी विल्मर के शेयर को बेचने जा रहे हैं. दरअसल कंपनी के अंदर अडानी अपना 43.9 हिस्सेदारी को 1 महीने में निकाल सकते हैं. वहीं बिज़नेस के मामले में ये कदम बहुत बड़ा माना जा रहा है. बता दें कि पिछले कुछ समय से चर्चा चल रहा है कि अडानी ग्रुप आने वाले समय में FMCG मार्केट में नए प्लान के साथ आ रही थी. वहीं जैसे ही ये खबर आई अडानी विल्मर का शेयर में 1.70 फीसदी की गिरावट देखी गई.
अडानी की क्यों बेचना पड़ रहा है कंपनी?
बता दें इस खबर को अभी तक कंपनी की तरफ से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. परंतु विशेषज्ञों का मानना है कि अडानी ग्रुप आने वाले समय में कई कंपनियों कि हिस्सेदारी को बेच सकता है. दरअसल कुछ चुनिंदा सेक्टर में कंपनी आगे जाने का प्लान कर रही है. साथ ही FMCG के लिए नए प्लान को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. खबरों की माने तो विल्मर में हिस्सेदारी बेचने से जो पैसा आएगा, उसे हाइड्रोजन ग्रीन एनर्जी में लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- डीपफेक वायरल वीडियो पर आया Rashmika Mandanna का रिएक्शन, IT मंत्री ने बताया खतरनाक
कितना बड़ा है यह डील?
बता दें कि ये डील 2.5 से 3 बिलियन डॉलर में पूरी हो सकती है. जिसके लिए अडानी ग्रुप ने 1 महीने का समय तय किया है. वहीं इस डील के लिए अडानी ग्रुप कई बिज़नेस ग्रुप से बात कर रहा है. दरअसल अडानी ग्रुप से विल्मर के जाने पर इसका कुछ खास असर मार्केट पर नहीं दिखाई देगा. क्योंकि डाबर, नेस्ले इंडिया और पतंजलि ज्यादा पीछे नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- Supreme Court ने खारिज की PFI की याचिका, केंद्र के प्रतिबंध के खिलाफ संगठन ने दायर की थी याचिका
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.