अभिनेत्री Rakhi Sawant को वीडियो लीक मामले में नही मिली जमानत, जानें क्या है पूरा मामला?
Rakhi Sawant: बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत को उनके निजी वीडियो लीक करने के आरोप में अग्रिम जमानत नहीं मिली है। राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने (Rakhi Sawant) उनकी सहमति के बिना उनके निजी वीडियो को लीक किया है। अडिशनल सेशन जज श्रीकांत वाई भोसले ने 8 जनवरी को राखी सावंत की जमानत याचिका खारिज कर दी। शुक्रवार को कोर्ट का डीटेल ऑर्डर उपलब्ध कराया गया।
आदिल खान दुर्रानी ने लगाया आरोप
आदिल खान दुर्रानी ने शिकायत में कहा है कि राखी सावंत ने एक टीवी शो में उनके साथ दो निजी वीडियो दिखाए थे। इन वीडियो में दोनों के अंतरंग पल थे। आदिल खान दुर्रानी ने कहा है कि इन वीडियो को लीक करने से उनका सम्मान और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। राखी सावंत ने अपने बचाव में कहा था कि उन्होंने आदिल खान दुर्रानी के साथ सहमति से ये वीडियो बनाए थे। उन्होंने कहा था कि आदिल खान दुर्रानी ही इन वीडियो को लीक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Mauritius के प्रधानमंत्री का राम मन्दिर पर उठाया बड़ा कदम, हिंदू कर्मचारियों को दिया 2 घंटे का छुट्टी
अदालत ने राखी की याचिका को किया खारिज
अदालत ने राखी की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने जिन डिवाइसेस से वीडियोज को लीक किया है, वे अबतक पुलिस सीज नहीं कर पाई है। डिवाइसेस अबतक राखी के पास ही हैं। उन्होंने कुछ भी सब्मिट नहीं किया है। अदालत के इस फैसले के बाद, राखी को अब गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, वे अभी भी जमानत के लिए उच्च न्यायालय में अपील कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें- सूचना सेठ ने अपने बच्चे को लेकर कही बड़ी बात, जानिए नोट की संभावित व्याख्या
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.