Israel से वापस आई अभिनेत्री Nushrratt ने साझा किया वीडियो, जंग में फंसे लोगों के लिए मांगी दुआ

0
Nushrratt Bharuccha: इजरायल-हमास के बीच जंग में बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा फंस गई थीं. जिसके बाद वहां से अभिनेत्री को खोजकर वापस भारत लाया गया. वहीं अभिनेत्री भारत लौटने के बाद भी घबराई हैं, एयरपोर्ट पर उनके चेहरे पर ये चीज साफ-साफ देखी जा सकती थी. वहीं अभिनेत्री ने आने के बाद इस मुद्दे पर अबतक कुछ नहीं बोला था. परंतु आज उन्होंने इस मुद्दे पर एक वीडियो और नोट अपने सोशल अकाउंट पर साझा किया है. बता दें कि हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए अभिनेत्री नुसरत भरूचा इजराइल गईं थीं. जहां अभिनेत्री की फिल्म अकेली की स्क्रीनिंग होनी थी. वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन 28 सितंबर से सात अक्टूबर तक चला था.

अभिनेत्री ने वीडियो में क्या कहा?

बता दें कि अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में उन्होंने उनके लिए प्रार्थना और दुआ मांगने वाले सभी लोगों को शुक्रिया कहा है. अभिनेत्री ने कहा कि अब मैं वापिस आ गई हूं और सुरक्षित हूं. परंतु 2 दिन पहले जब मैं एक होटल रूम में बम और साईरन की आवाज से उठी. उसके तुरंत बाद सभी लोगों को बेसमेंट में शिफ्ट किया गया.

उन्होंने आगे कहा कि मैं आजतक कभी ऐसे माहौल में नहीं रही हूं. वहीं जब आज मैं अपने घर में उठी हूं, कोई आवाज नहीं, सब कुछ सुरक्षित है. नुसरत ने आगे कहा कि मैं भारत सरकार, इंडियन एम्बेसी, इजरायली एम्बेसी को धन्यवाद कहना चाहती हूं. जिन्होंने हमें गाइड किया और हमें सुरक्षित घर पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- मशहूर अर्थशास्त्री और नोबेल विजेता Amartya Sen के मौत की अफवाह उड़ी, बेटी Nandana ने कहा- बाबा बिलकुल ठीक हैं

जंग में फंसे लोगों के लिए मांगी दुआ

अभिनेत्री ने वीडियो में आगे कहा कि मैं सुरक्षित तरीके से अपने देश, अपने घर पर पहुंच जाऊं, इसका ध्यान सभी अधिकारियों ने रखा उसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं. जो लोग भी जंग में फंसे हुए हैं, उनके साथ मेरी दुआएं हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है जल्द ही वहां शांति आए. बता दें कि इस वीडियो के अतिरिक्त अभिनेत्री नुसरत ने एक नोट भी अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. गौरतलब है कि शनिवार को हमास के चरमपंथियों ने इजराइल पर अप्रत्याशित हमला कर दिया. जिसमें लगभग 1500 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों को हमास ने बंधक बना लिया.

ये भी पढ़ें- Asian Games में भारत का शान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों से PM Modi ने की मुलाकात, बोले- देश में उत्सव का माहौल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.