बेहद दुखों में गुजरा एक्टर Om Puri का बचपन, खुद तय किया बर्थडे, मौत की भी की भविष्यवाणी

0

Om Puri Birth Anniversary: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में शामिल रहे ओम पुरी भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनकी काबिलियत का जमाना आज भी कायल है. बेहद गरीबी में बचपन बिताने वाले ओम पुरी ने अपना बर्थडे खुद ही तय किया था. वहीं, उन्होंने अपनी मौत की भी भविष्यवाणी की थी. बर्थ एनिवर्सरी स्पेशल आइए जानते हैं ओम पुरी की जिंदगी के चंद किस्सों के बारे में.

बेहद गरीबी में गुजरा ओम पुरी का बचपन

ओम पुरी का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था. दरअसल, जब वह सिर्फ छह साल के थे. उसी समय सीमेंट चोरी करने के आरोप में उनके पिता को जेल हो गया था. जिसके बाद ओम पुरी का पूरा परिवार टूट गया. उन्होंने घर चलाने के लिए उस दौरान एक चाय वाले की दुकान में बर्तन धोने का काम भी किया था. इसके बाद ओम पुरी ने जैसे-तैसे अपनी पढ़ाई पूरी की और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया.

ये भी पढ़ें-  SA Vs NED: जादू या टोटका? कैसे एक चिट्ठी ने बदल दी नीदरलैंड्स की किस्मत, अफ्रीकन के होश फाख्ता

खुद 18 अक्टूबर को रख लिया बर्थडे

आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि ओम पुरी को अपनी जन्मदिन नहीं पता था. दरअसल, उनके पास कोई जन्म प्रमाण पत्र नहीं था और उनकी मां ने सिर्फ इतना ही बताया कि उनका जन्म दशहरे के दिन हुआ था.इसलिए उन्होंने अपने बर्थडे की तारीख खुद ही तय कर ली थी. जब ओम पुरी मुंबई आए तो उन्होंने अपनी बर्थडे 18 अक्टूबर को रख लिया. क्योंकि उस साल दशहरा 18 अक्टूबर को था. उन्होंने मराठी फिल्म घासीराम कोतवाल से अपने अभिनय करियर की शुरुआत किया था.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से हीरो रहे Rahmanullah Gurbaz को ICC की फटकार, इस आरोप में पाए गए दोषी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.