Nuh Violence में एक्टर Govinda का ट्वीट वायरल बोले- लोगों को डर है कहीं उन्हें चुनाव टिकट न मिल जाए

0

Govinda on Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हिंसा की खबरें देश में तेजी से फैल रही हैं, जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हिंसा पर कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. इसी बीच इंडस्ट्री के ‘हीरो नंबर 1’ कहे जाने वाले गोविंदा का एक ट्वीट भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हंगामा मचा दिया है. इस ट्वीट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर स्टार को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच गोविंदा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह अपने ट्वीट के बारे में बात कर रहे हैं.

नूंह हिंसा पर गोविंदा का ट्वीट वायरल

वायरल हो रहे ट्वीट में बॉलीवुड एक्टर ने लिखा, ‘हम किस स्तर तक गिर गए हैं?  खुद को हिंदू कहकर ऐसी हरकत करने वालों को शर्म आनी चाहिए। शांति और शांति बनाएं. हम एक लोकतंत्र हैं, निरंकुश नहीं. इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी कुछ बता रहे हैं.

गोविंदा ने वीडियो शेयर कर दी सफाई

इसके साथ ही एक्टर यहां नहीं रुके उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया. एक्टर की मानें तो उनका ट्विटर हैंडल हैक हो गया है. इतना ही नहीं अब उनका ट्विटर हैंडल भी डिलीट कर दिया गया है. वीडियो में गोविंदा कह रहे हैं कि ‘मुझे लगता है कि चुनाव आने वाले हैं और लोगों को डर है कि कहीं मुझे टिकट न मिल जाए, इसलिए ऐसी साजिश रची गई है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)


ये भी पढ़ें: Rovman Powell Story: संघर्ष से भरी है विंडीज कप्तान रोवमैन पॉवेल की जिंदगी, पिता कराना चाहते थे गर्भपात, मां ने रोका

साइबर क्राइम में जाने की बात कही

गोविंदा सफाई देते हुए कह रहे हैं,  ‘हैलो दोस्तों, मुझे किसी हिंसा से मत जोड़िए। मैंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है. मेरी टीम भी मना कर रही है. मैं इस मामले को साइबर क्राइम तक ले जाऊंगा’. आपको बता दें कि नूंह में हिंसा के बाद पुलिस ने 116 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही हरियाणा के 4 जिलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: 8 साल में 18 बार ट्रांसफर पर भड़के IPS प्रभाकर चौधरी के पिता, बोले- बीजेपी के खिलाफ करेंगे प्रचार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.