DU में लहराया ABVP का परचम DUSU में 3-1 से जीत, NSUI को उपाध्यक्ष पद से करना पड़ा संतोष

0

DUSU Election Result 2023 Out: पुरे देश के युवाओं के राजनीति का केंद्र कहे जाने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. पुरे तीन साल बाद हुए छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तीन सीटों पर बाजी मार ली है, वहीं नेशनल स्टूडेंट्स’ यूनियन ऑफ इंडिया को एक सीट से खुश होना पड़ा है. बता दें कि अभाविप की ओर से अध्यक्ष पद पर तुषार डेढा, सचिव पद पर अपराजिता, सयुंक्त सचिव पद पर सचिन बैसला और एनएसयूआई की तरफ से उपाध्यक्ष के पद पर अभी दहिया ने जीत दर्ज किया है. वहीं इस बार कुल 42 फीसदी छात्र-छात्राओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया है.

अभाविप ने 3-1 से जीता डूसू चुनाव

गौरतलब है कि डूसू चुनाव के लिए 22 सितंबर को मतदान हुआ था, जिसकी गिनती आज 24 राउंड में खत्म हुई. फाइनल राउंड के मतगणना के बाद वोटों के आंकड़े कुछ इस प्रकार थे-

अध्यक्ष

तुषार डेढा- 21555 (ABVP)

हितेश गुलिया- 17833 (NSUI)

नोटा- 2379

उपाध्यक्ष

अभी दहिया- 19703 (NSUI)

सुशांत धनकड़- 18763 (ABVP)

नोटा- 3449

सचिव

अपराजिता- 22562 (ABVP)

यक्षणा शर्मा- 9742 (NSUI)

नोटा- 4544

संयुक्त सचिव

सचिन बैसला- 22833 (ABVP)

शुभम कुमार चौधरी- 13058 (NSUI)

नोटा- 4197

ये भी पढ़ें- Sachin ने PM Modi को गिफ्ट की ‘Team India’ की जर्सी, NaMo वाली टी-शर्ट ने खींचा सबका ध्यान

तीन साल बाद हुआ है डूयू छात्रसंघ चुनाव

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय का चुनाव तीन साल बाद आयोजित हुआ है. वहीं इस बार डूसू चुनाव में कुल चौबीस उम्मीदवार मैदान में थे. इससे पहले डूसू चुनाव आखिरी बार 2019 में हुए थे. कोरोना के कारण साल 2020 और 2021 में चुनाव नहीं हो सका था, जबकि शैक्षणिक कैलेंडर में संभावित व्यवधान के कारण 2022 में चुनाव नहीं हो सका था. वहीं पिछले 4 डूयू चुनाव में मतगणना इस प्रकार है-

2023: 42 प्रतिशत

2019: 39.90 प्रतिशत

2018: 44.46 प्रतिशत

2017: 42.80 प्रतिशत

ये भी पढ़ें- Khalistan समर्थक Pannun के खिलाफ भारत की बड़ी कार्रवाई, NIA ने चंडीगढ़ और अमृतसर में जब्त की संपत्ति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.