Abhishek Bachchan लड़ेंगे चुनाव! समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने जाहिर की खुशी
Abhishek Bachchan: 2024 के लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनावी बिगुल फूंकने में लगी हुई हैं. जहां रविवार (16 जुलाई) को एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि बॉलीवुड स्टार अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) जल्द ही राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं ये खबर फ़िलहाल सोशल मीडिया पर भी आग की तरह फैल गई है. ऐसे में आइए इस रहस्य से पर्दा उठाते हैं और जानते हैं कि क्या अभिषेक बच्चन सच में राजनीति की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.
अभिषेक बच्चन करेंगे राजनीति में एंट्री!
गौरतलब है कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में खबर आई कि बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अभिषेक बच्चन समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में माहौल गर्म हो गया है. खबरों की मानें तो स्टार अभिनेता समाजवादी पार्टी के टिकट पर इलाहाबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
ऐसे में अब इस रहस्य से पर्दा उठ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पूरे मामले में अभिषेक के करीबी दोस्त ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. वहीं, बच्चन परिवार और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से ऐसा कोई संकेत नहीं दिया गया है.
सपा प्रवक्ता ने भी कही बड़ी बात
इस खबर के सामने आने के बाद से ही अभिषेक बच्चन का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बताया कि अभिषेक की मां जया बच्चन सपा से राज्यसभा सदस्य हैं. उनका परिवार सदैव समाजवादी विचारधारा का अनुयायी रहा है. ऐसे में अगर अभिषेक इलाहाबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ें तो अच्छा रहेगा. बता दें कि फिलहाल इलाहाबाद सीट से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी सांसद हैं.