Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

0

Abdullah Shafique: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. श्रीलंका ने पाकिस्तान को जीत के लिए 345 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. जिसे बाबर की सेना ने रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक के शानदार शतकों की बदौलत आसानी से प्राप्त कर लिया. इस दौरान सोशल मीडिया पर चर्चा अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) के शतक के बाद सेलिब्रेशन की हो रही है. जहां उन पर गिल की कॉपी करने का आरोप लग रहा है.

गिल की तरह मनाया गया जश्न

अब्दुल्ला शफीक पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में भारतीय सरजमीं पर शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस खास उपलब्धि का जमकर जश्न मनाया. शतक लगाने के बाद शफीक ने भी शुबमन गिल की तरह झुककर दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. इसका वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

ऐसी थी शफीक की पारी

शफीक ने 103 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 113 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान के साथ 155 गेंदों में 176 रनों की बड़ी साझेदारी की और अपनी टीम को शुरुआती झटकों से उबारने में मदद की.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर Shubman Gill, Pakistan के खिलाफ बड़े मैच से भी बाहर!

अब्दुल्ला शाकिफ़ का शानदार करियर

विशेष रूप से, यह शफीक के वनडे करियर की पांचवीं पारी थी क्योंकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अंतिम एकादश में फखर जमान की जगह ली थी. शफीक ने अब तक पांच वनडे मैचों की पांच पारियों में 38.60 की औसत से 193 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक है. 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में 14 मैचों में 50.83 की औसत से 1220 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.