Abdul Karim Telgi: तेलगी के स्कैम से देश में मचा हाहाकार, हंसल मेहता बनाने जा रहे हैं वेब सीरीज, जानें पूरी डिटेल

0

Abdul Karim Telgi:  देश में हुए घोटालों की बात अगर की जाए तो तेलगी का यह स्कैम देश में हुए सबसे बड़े घोटालों में से एक था. खबर है कि अब इसी स्कैम पर वेब सीरीज बनने वाली है. बता दें कि ये स्कैम इतना बड़ा था कि इसने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया था. इस स्कैम की बात करें तो इसमें 30 हजार करोड का घोटाला किया गया था. जनता के सामने जब यह स्कैम आया तो यह खूब चर्चा का विषय बना था. क्या पूरी आइये जानते हैं.

इस स्कैम पर रिलीज होगी वेब सीरीज

हंसल मेहता की ‘स्कैम 1992’ के बाद उनके नए शो ‘स्कैम 2003’ की चर्चा शुरू हो गई है. बता दें कि इस सच्ची घटना पर आधारित एक नई वेब सीरीज सोनी लिव पर रिलीज होने वाली है. ये कहानी अब्दुल करीम तेलगी की है, जिसने 30 हजार करोड़ का घोटाला किया था. यह नई वेब सीरीज सोनी लिव पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, क्या है देरी की वजह, जानें पूरी डिटेल

ट्रेन में जाकर फल बेचता था तेलगी

गौरतलब है कि ‘स्कैम 2003’  देश में हुए सबसे बड़े घोटालों में से एक है. वहीं असल जिंदगी में हुए इस स्कैम में कई सरकारी कर्मचारी और पुलिस अधिकारी शामिल थे, जिसका मुख्य आरोपी तेलगी था. 30 हजार करोड़ का स्टैम्प पेपर घोटला करने वाले तेलगी का परिवार कर्नाटक का रहने वाला था. बचपन में ही तेलगी ने अपने पिता को खो दिया था जिसके बाद पेट पालने के लिए वो ट्रेन में जाकर फल बेचने लगा. फल बेचकर उसने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की और ग्रेजुएशन भी कर लिया.

ये भी पढ़ें- ‘JUDEGA BHARAT, JEETEGA INDIA’ के नारे से समाप्त हुई INDIA की बैठक, Jairam Ramesh ने लिखा- “साथ लिया चुनाव लड़ने का संकल्प”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.