Africa दौरे से पहले De Villiers ने की भविष्यवाणी, कहा- भारत के लिए सीरीज में चमकेगा ये खिलाड़ी
AB de Villiers on Sanju Samson: क्रिकेट के दिग्गज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल करने पर खुलकर बात की और कहा कि ‘मेन इन ब्लू’ क्रिकेटर प्रोटियाज विकेटों का आनंद लेंगे. अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए डिविलियर्स (AB de Villiers on Sanju Samson) ने कहा कि उन्हें (संजू सैमसन) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम में शामिल होते देखना बहुत अच्छा लगा.
अफ्रीकी पिच संजू को रास आएगी
दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि आगामी सीरीज में भारतीय क्रिकेटरों को थोड़ा उछाल और मूवमेंट का सामना करना पड़ेगा. एबीडी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, संजू जब बल्लेबाजी करते हैं तो वह लंबे समय तक खड़े रहते हैं. बता दें कि 29 वर्षीय खिलाड़ी ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और इसके बाद उन्होंने 13 मैचों में भाग लिया और 104 की स्ट्राइक रेट के साथ 390 रन बनाए.
उन्होंने आगे कहा कि सैमसन दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे जिससे भारत को अतिरिक्त फायदा होगा क्योंकि वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
10 दिसंबर से होगी दौरे की शुरुआत
बता दें कि आगामी भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे में सैमसन को केवल एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है और वह टी20ई और टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे. दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर को किंग्समीड स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ होगी. इसके बाद 50 ओवर का मुकाबला 17 दिसंबर को वांडरर्स स्टेडियम में शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- देश ही नहीं विदेशी सिनेमाघरों में भी है Ranbir Kapoor की Animal का क्रेज, तोड़ दिए पिछले सारे रिकॉर्ड
3 वनडे के लिए भारत की टीम
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.
ये भी पढ़ें- WPL 2024 की नीलामी में 165 महिला खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, BCCI ने जारी की लिस्ट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.