Abhishek Bachchan Ghoomer: लंबे वक़्त के बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन फिल्म ‘घूमर’ से बॉलीवुड में वापसी कर रहे है. फिल्म ‘घूमर’ 19 अगस्त को रिलीज हो गया है. फिल्म को पर्दे पर आए एक दिन ही हुआ है. इसलिए दर्शकों का घुला-मिला प्रतिक्रिया मिल रहा है. फिलहाल फिल्म ने अपने पहले दिन थोड़ी कम कमाई की है. परंतु इस फिल्म में सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कैमियो कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था. इस फिल्म में खास बात ये है की फिल्म में ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन भी अहम किरदार में है।
आराध्या का आइडिया Ghoomer के क्लाइमैक्स में
फिल्म ‘घूमर’ के शुरुआत में आराध्या बच्चन को विशिष्ट व्यक्ति के रुप मे उपस्थित होने के लिए धन्यवाद कहा जाता है. वहीं पुरे फिल्म में आराध्या बच्चन कहीं नजर नहीं आ रही है, परंतु मूवी के क्लाइमैक्स को बनाने में आराध्या का बड़ा हाथ है. दरअसल आराध्या ने ही फिल्म में जो क्लाइमैक्स दिखाया गया है उसका आइडिया दिया था।
वहीं कुछ दिनों पहले ही मूवी ‘घूमर’ के प्रमोशन के दौरान अभिनेता अभिषेक बच्चन ने बताया कि ‘फिल्म के इस शानदार क्लाइमैक्स का सुझाव आराध्यना ने ही दिया था’. एक्टर ने बताया कि उनका ये आइडिया काफी पसंद किया गया, जिसने सभी का दिल जीत लिया. गौरतलब है की फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की ने भी आराध्या की तारीफ करते हुए कहा कि आराध्या एक बच्ची है. अभी और इसका पहला आइडिया पसंद आया और काफी दमदार भी है
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Big Boss में जीत के बाद CM Manohar Lal Khattar से मिले Elvish Yadav से मुलाकात, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
कितनी हुई Ghoomer के पहले दिन की कमाई
अभिनेता अभिषेक बच्चन के अलावा सैयामी खेर, शबाना आजमी और अंगद बेदी भी इस फिल्म में नज़र आ रहे है. सितारों से भरी इस फिल्म ने अपने पहले दिन मात्रा 85 लाख का कमाई किया है, वहीं ये आशा लगाया जा रहा है की इस पुरे हफ्ते फिल्म अपने पहले दिन से अच्छा कमाई करेगी।
ये भी पढ़ें- Delhi विधानसभा में बोले CM Kejriwal- “49 दिन में भ्रष्टाचार खत्म किया”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.