Chhattisgarh चुनाव में AAP की एंट्री, Arvind Kejriwal ने पेश किया वचनपत्र
Chhattisgarh Elections 2023: चुनावों का दौर है जो दल जितना मन करे उतना वादा कर सकता है, भले वो जितने के बाद भूल जाए. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखकर यही लग रहा है. सत्ता में बैठी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा के बाद अब आम आदमी पार्टी भी राज्य में चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ नए-नए वायदे कर रही है. आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी रणनीति को धार देने के लिए प्रमुख नेताओ का प्रदेश में जमावड़ा लगा रही है. आम आदमी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 19 अगस्त को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे.
छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने किया कई गारंटियों की घोषणा
शिक्षा की गारंटी
- छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को उत्तम और फ्री शिक्षा मुहैया कराई जाएगी
- सभी शिक्षकों को पूर्ण नौकरी दिया जाएगा. शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे.
- शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई अन्य कार्य करने के लिए नहीं दिया जाएगा.
रोजगार की गारंटी
- हर बेरोजगार नागरिक को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा.
- जब तक रोजगार नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को 3000 रुपया प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
- सरकारी नौकरी में लगभग 10 लाख बेरोज़गारों को भर्ती किए जाएंगे.
- नौकरियों के भर्ती में पारदर्शिता लाई जाएगी.
- 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी.
छत्तीसगढ़ की जनता को भी दिल्ली-पंजाब की तरह सुविधाएं चाहिए। रायपुर में आज स्थानीय लोगों के साथ टाउनहॉल कार्यक्रम में चर्चा। LIVE https://t.co/O8V9LrT3fq
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2023
ये भी पढ़ें-“आ रही आडवाणी की बात याद क्योंकि…”, G-20 सम्मेलन को लेकर Jairam Ramesh ने किया Modi सरकार पर कटाक्ष
स्वास्थ्य गारंटी
- छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम.
- सभी दवाइयां, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे.
- हर गांव में और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा.
बिजली गारंटी
- छत्तीसगढ़ में हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.
- छत्तीसगढ़ के सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी.
- छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिल माफ किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Bollywood एक्टर KRK ने Elvish Yadav पर कसा तंज, कहा- ‘मैं जल्द ही उनकी रेल बनाऊंगा…’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.