अध्यादेश के मुद्दे पर AAP को मिलेगा Congress का साथ, विपक्षी बैठक के लिए भेजा पार्टी को न्योता
Delhi Ordinance: दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां सीजेआई ने दलीलें सुनने के बाद सुनवाई अगले सोमवार (17 जुलाई) तक के लिए टाल दी है. बता दें कि यह सुनवाई अध्यादेश में 400 से ज्यादा लोगों को नौकरी से हटाने के मामले पर है. जिसमें अब कांग्रेस की भी एंट्री होने की संभावना है. जी हां, केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक साथ आ सकती हैं.
अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस-आप!
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस 16 जुलाई को अध्यादेश का विरोध कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी पार्टियों की बैठक में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो सकते हैं. दरअसल, मई में केंद्र सरकार ने दिल्ली में ग्रुप-ए अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए एक अध्यादेश जारी किया था. जिस पर सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि यह अध्यादेश असंवैधानिक है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी नहीं मान रही है.
आप को मिला कांग्रेस का निमंत्रण
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी से मिलने का समय भी मांगा था. हालांकि ये मुलाकात नहीं हो सकी. वहीं, अब कांग्रेस की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की अगली बैठक 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होनी है. ऐसे में आम आदमी पार्टी को भी विपक्षी दलों की इस बैठक में शामिल होने का निमंत्रण मिला है.