Sanjay Singh की रिहाई के लिए सड़कों पर उतरी AAP, BJP के खिलाफ प्रदर्शन, कई नेता-कार्यकर्ता हिरासत में

0

AAP Protest: आम आदमी पार्टी आज(27अक्टूबर) को देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन कर रही हैं. यह प्रदर्शन केंद्र सरकार (Central Government) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है. आप के कार्यकर्ता संजय सिंह (Sanjay Singh) के अरेस्ट के बाद से ही केंद्र की दमनकारी नीतियों का विरोध कर रहे हैं.

AAP का जोरदार प्रदर्शन जारी

बता दें कि AAP सांसद संजय सिंह की ED द्वारा गिरफ्तारी के बाद आज उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त हो रही है. संजय सिंह को आज राउज ऐवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया जाना है. इस दौरान AAP के दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीजेपी और केंद्र के खिलाफ अपनी सख्त नाराजगी का इजहार दिल्ली की सड़कों पर कर रहे हैं. आप के कार्यकर्ता संजय सिंह को तुरंत रिहा करने की मांग कर रहे हैं. आप कार्यकर्ताओं को पार्टी ऑफिस के सामने जोरदार प्रदर्शन जारी है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: दुबई में होगी भारत के त्यौहार IPL 2024 की नीलामी, BCCI ने किया तारीखों का ऐलान

हिरासत में आप के कई नेता- कार्यकर्ता

जेल में बंद आप सांसद संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बीजेपी कार्यालय की ओर जाने से रोक दिया गया. ऐसा करते समय दिल्ली पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक खींचातानी भी हुई. बाद में मामले की नजाकत को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को आगे जाने से न केवल रोका बल्कि कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया.

ये भी पढ़ें-आर्थिक तंगी से गुजर रहा Australia का ये क्रिकेटर, जिसे भारत का कोच होने पर Tendulkar ने कहा था घमंडी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.