AAP का BJP और ED पर गंभीर आरोप, कहा- Sanjay Singh की हत्या की रची जा रही है साजिश

0

AAP Attack On BJP: पिछले दिनों प्रवर्तन निर्देशालय के द्वारा दिल्ली आबकारी नीति मामले में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद बुधवार (11 अक्टूबर) को आम आदमी पार्टी ने भाजपा और ईडी पर संजय सिंह को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. वहीं आप के तरफ से यह प्रेस वार्ता विधायक दिलीप पांडेय ने किया. बता दें कि ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तारी के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद न्यायलय ने उन्हें 5 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. वहीं कल दुबारा कोर्ट ने उनकी रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

ईडी पर साजिश रचने का आरोप

आप विधयक दिलीप पांडेय ने संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस वार्ता किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कल (10 अक्टूबर) संजय सिंह की न्यायालय में  पेशी के बाद जो सच उजागर हुआ है. उसके बाद मोदी और भाजपा की राजनीति का पर्दाफाश हो गया है.

उन्होंने आगे कहा कि ईडी भाजपा के इशारे पर संजय सिंह को मरवाने की साजिश रच रही है अब ये साफ हो गया है. दिलीप पांडेय ने कहा कि संजय सिंह को ईडी के कस्टडी के दौरान दो बार अज्ञात जगहों पर ले जाने की कोशिश की गई. वहीं जब संजय सिंह ने पूछा कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है. क्या इसकी जानकारी कोर्ट को दी गई है या नहीं? इसपर अधिकारियों ने कहा कि ऊपर से ये करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें- Cricket को शर्मसार करने वाली Match Fixing, लिस्ट में 6 भारतीयों समेत 3 पाकिस्तानियों के नाम!

भाजपा पर आप ने दागे सवाल

आप नेता दिलीप पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा से कई सवाल किए. उन्होंने कहा कि कौन व्यक्ति ईडी के ऊपर बैठा है, जो ऐसे आदेश दे रहा है. इस का जवाब प्रवर्तन निर्देशालय और भाजपा को देना होगा. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि जब आप सांसदों और विधायकों को भाजपा खरीद नहीं पाई और जेल भेजने के बाद भी उनके हौसलों को पस्त नहीं कर पाई तो अब मरवाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Pakistan में पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड को गोलियों से भूना, आतंकी Shahid Latif था जैश का कमांडर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.