AAP नेता Durgesh Pathak ने बोला BJP पर हमला, कहा- क्या बीजेपी वाले बच्चों में यही संस्कार देना चाहते हैं?
AAP Press Confrence: आम आदमी पार्टी से विधायक दुर्गेश पाठक ने 31 सितंबर को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में शिवलिंग को फव्वारे का रूप देकर बीजेपी ने हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. आप नेता ने बताया कि एक चौराहे पर शिवलिंग को फव्वारे का रूप दिया गया है, जो की एनडीएमसी क्षेत्र के अंदर आता है.
बता दें कि विधायक दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ महीनों पहले आई फिल्म आदिपुरुष का भारतीय जनता पार्टी ने खूब सपोर्ट किया था. परंतु हम सभी जानते है कि उस फिल्म काफी निचले दर्जे के भाषा का प्रयोग किया गया था. आगे उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी वाले बच्चों में यही संस्कार देना चाहते हैं?
पूरे भारत से आ रहा है कॉल
वहीं आप नेता दुर्गेश पाठक ने बताया कि हिंदू धर्म का अपमान करने के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को बर्खास्त कर देना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली ही नहीं पूरे भारत से इस मसले पर हमारे पास अभी तक हजारों लोगों के कॉल आ चुके है. उन्होंने कहा कि देश में G-20 हो रहा है, इस समय शिव भक्त बीजेपी से बहुत गुस्से में हैं.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: MP में बनी 1000 फीट की राखी, ‘गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में आया नाम, देखें Video
शिवलिंग की तरफ जूते पहनकर उंगली दिखाना गलत
दरअसल आम आदमी पार्टी से विधायक दुर्गेश पाठक ने एक फोटो दिखाते हुए बताया कि यह फोटो एनडीएमसी के उस इलाके का है, जो केंद्र सरकार के अंदर आता है. परंतु वहां के एक चौराहे पर शिवलिंग को फव्वारे की स्वरूप दे दी गई है. प्रेस कांफ्रेंस में दुर्गेश पाठक के अलावा आप नेता नितिन त्यागी ने कहा कि एक तस्वीर में उपमुख्यमंत्री साहब जूते पहनकर शिवलिंग की तरफ उंगली दिखा रहे हैं. यह उनके गलत स्वभाव और आचरण को दर्शाता है. वहीं हमारे वेदों में से एक अथर्ववेद में लिखा है कि शिवलिंग छह दिशाओं में है.
ये भी पढ़ें- शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Rubina Dilaik, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, फैंस में खुशी का माहौल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.