विपक्ष की मुंबई मीटिंग से पहले सियासी भूचाल, AAP की मांग- Arvind Kejriwal को बनाएं PM कैंडिडेट

0

INDIA Alliance Mumbai Meeting: विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन की तीसरी बैठक शुक्रवार को मुंबई में होने जा रही है, लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गई है. जहां खबर है कि विपक्ष की इस बैठक में आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को पीएम उम्मीदवार घोषित करने की मांग की है. पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इसकी घोषणा की है. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. बता दें कि प्रवक्ता ने यह भी कहा कि इस कमरतोड़ महंगाई से सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही छुटकारा दिला सकते हैं और वह चाहती हैं कि उन्हीं को उम्मीदवार बनाया जाए.

बैठक से पहले AAP ने करी बड़ी मांग

गौरतलब है कि मुंबई में होने वाली बैठक से पहले आम आदमी पार्टी ने जो मांग की है उससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मचना तय है. आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ”अगर आप मुझसे पूछें तो मैं चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें.” इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महंगाई सबसे कम है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली को मुफ्त पानी, मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा की सुविधा दी जा रही है. इस बयान के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जिसके बाद राजनीति गरमाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- विपक्षी दलों को बड़ा झटका, Mayawati नहीं होंगी INDIA गठबंधन का हिस्सा, ट्वीट कर बताई नाराजगी की वजह

PM के पास नहीं है इकोनॉमिक मिशन

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि मेक इंडिया नंबर 1 मिशन के तहत हम चाहते हैं कि देश में सामान बने. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब पीएम मोदी ने लाल किले से कहा था कि जब हम सामान आयात करते हैं तो महंगाई भी आयात होती है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उनके पास कोई आर्थिक मिशन नहीं है. उन्होंने कहा, केजरीवाल के दृष्टिकोण के तहत, भारत एक विनिर्माण केंद्र होगा और लाइसेंस राज खत्म हो जाएगा. वहीं व्यापारियों को काम करने का माहौल मिलेगा.

ये भी पढ़ें-  Arshad Nadeem के सवाल पर Neeraj Chopra की मां ने कर दी रिपोर्टर की बोलती बंद, कही दिल छूने वाली बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.