Aam Aadmi Party ने 5 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए कौन कहा से ठोकेगा ताल

0

AAP Candidates List: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है. एक तरफ एनडीए गठबंधन है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन. इस बीच दिल्ली में कांग्रेस-आप गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें आप के खाते में 4 और कांग्रेस के खाते में 3 सीट. वहीं आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 4 और हरियाणा के 1 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. मंगलवार (27 फरवरी, 2024) को हुई घोषणा के तहत नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को मौका दिया गया. तो वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है.

आप ने किया प्रत्याशियों का ऐलान

आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक, गोपाल राय और आतिशी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. इस दौरान बताया गया संदीप पाठक ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया का आप हिस्सा है. हम 5 उम्मीदवारों के नामों का आज एलान कर रहे हैं. जिनमें दिल्ली के 4 उम्मीदवार और हरियाणा के 1 प्रत्याशी होंगे. वहीं आप नेता गोपाल राय ने इस दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, पंजाब और असम में इंडिया गठजोड़ के तहत खड़े होंगे.

ये भी पढ़ें:- Samajwadi Party को राज्यसभा चुनाव में बड़ा झटका, क्रॉस वोटिंग पर Akhilesh Yadav ने दी चेतावनी

दिल्ली के बाद होगा पंजाब में भी उम्मीदवारों का ऐलान

आप नेता गोपाल राय ने इन सभी कैंडिडेट्स के उतारे जाने के पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि मकसद यही है कि आप के हिस्से में जो सीटें आई हैं. सभी कैल्कुलेशन के बाद यह फैसला लिया गया कि देश और संविधान बचाने के लिए हर सीट को जीतना जरूरी है. हमारे 10 कैंडिडेट घोषित किए जा चुके हैं. आगे पंजाब के लिए भी जल्द ही कैंडिडेट्स के नाम आएंगे.

ये भी पढ़ें:- Mohammed Shami का हुआ सर्जरी, तेज गेंदबाज ने पोस्ट कर दी रिकवरी और वापसी की जानकारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.