Mizoram विधानसभा चुनाव लड़ेगी Aam Aadmi Party, दिल्ली मॉडल को लेकर जाएगी लोगों के बीच

0

Mizoram Elections: आम आदमी पार्टी ने कई राज्यों में चुनाव लड़ने के बाद अब मिजोरम में भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. आप आदमी पार्टी ने दिल्ली के बाद पंजाब में भी सरकार बनी और अब पार्टी दूसरे राज्यों में भी अपनी पकड़ बनाने की कोशिस कर रही है पार्टी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जमकर चुनाव प्रचार कर रही है, खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनाव प्रचार का कमान संभाला है. इसके साथ ही पार्टी मिजोरम में भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

मिजोरम में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी के पूर्वोतर प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी मिजोरम में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. पार्टी लंबे समय से मिजोरम में काम कर रहे हैं. आम आममी पार्टी मिजोरम इकाई के कार्यकर्ता इस बात को लेकर खुश हैं कि आम आदमी पार्टी पहली बार प्रदेश में चुनाव लड़ने जा रही है. देखिए मिजोरम में हम पिछले एक साल से काम कर रहे हैं. एक साल में हम मिजोरम की जनता के साथ लगातार संपर्क में हैं, हमारी मिजोरम की टीम काफी मेहनत कर रही है और काफी उत्साह मे है कि हम पहली बार उत्तर पूर्वांचल में मिजोरम विधानसभा से हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हमारी सेना बंधकों को वापस लाने का हर प्रयास कर रही, इजरायली अभिनेत्री Rona-Lee Shimon ने किया दावा

केजरीवाल मॉडल पर बात करेगी आप

आम आदमी पार्टी के पूर्वोतर प्रभारी राजेश शर्मा ने पत्रकारों द्वारा चुनाव लड़ने के सवाल पुछे जाने पर कहा की हम एक साल से प्रदेश में काम कर रहे है. कार्यकर्ताओं का मन है की प्रदेश में चुनाव लड़ा जाए. पार्टी दिल्ली में जिस तरह से शिक्षा, स्वास्थ्य पर काम किया वही मॉडल हम मिजोरम को भी देना चाहते हैं. मिजोरम की जनता को आम आदमी पार्टी से अपेक्षा है हमारे राज्य में कोई ऐसी दल ऐसा आए जो राज्य की शिक्षा व्यवस्था को ठीक करें.

ये भी पढ़ें- IND Vs PAK मैच में ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़के Udhayanidhi, भाजपा ने कहा- नफरती डेंगू मच्छर बाहर निकला…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.