राजकुमार आनंद के पार्टी छोड़ने पर क्या बोले संजय सिंह? लगाया ये बड़ा आरोप

0

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी के लिए फिलहाल बेहद बुरा समय चल रहा है. आप के कई नेता जेल के अंदर बंद है तो अब कई नेता एक कर एक पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. हाल ही में दिल्ली सरकार में मंत्री और पटेल नगर से विधायक राजकुमार ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद से ही हड़कंप मच गया. वहीं उनके इस्तीफा के बाद से आम आदमी पार्टी ने फौरन प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और हाल ही में जेल से बाहर आए संजय सिंह भी मौजूद रहे.

क्या बोले संजय

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर कर पार्टी को तोड़ रही है. ये आम आदमी पार्टी के हर एक कार्यकर्ता और नेताओं के लिए परीक्षा का समय है. उन्होंने कहा कि ये वही राजकुमार आनंद है जिनके घर 23 घंटे तक रेड चली थी तब भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्ट बता रही थी.

ये भी पढ़ें:- भाजपा की 10वीं सूची जारी, इस दिग्गज नेता का कटा पत्ता

लगाया ये आरोप

संजय सिंह ने आगे कहा कि कुछ दिनों में या कल ही आप देख सकेंगे कि भारतीय जनता पार्टी के नेता इन्हें माला पहनाते हुए दिखाई देंगे. संजय सिंह ने कहा कि हम जानते हैं कि इस लड़ाई में कुछ लोग पीछे हटेंगे कुछ साथ छोड़ेंगे, कुछ का मनोबल टूटेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के पीछे पार्टी तोड़ने की मंशा है.

ये भी पढ़ें:- जेल के अंदर केजरीवाल का बढ़ा सुगर लेवल, आप के कार्यकर्ताओं ने जताई चिंता

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.