मोदी सरकार को आम आदमी पार्टी के नेता की चुनौती, कहा- मोदी सरकार की ईडी डरा नहीं सकती

0

जितने भी तू कर ले सितम हंस हंस के सहेंगे हम…जी हां सनम तेरी कसम…फिल्म का ये गाना इन दिनों आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए एक दम सटीक बैठ रहा है और सटीक इसलिए क्योंकि एक ओर जहां केजरीवाल वर्सेज उपराज्यपाल की जंग और मनीष सिसोदिया के साथ बेड बिहेवियर को लेकर आए वीडियो की खबरों से आम आदमी पार्टी सुर्खियों में थी…तो वहीं दूसरी तरफ अब एक बार फिर से आप के सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार को खुली चुनौती देकर ये बताने की कोशिश की है कि चाहे मोदी सरकार जितने भी सितम आम आदमी पार्टियों के नेताओं के साथ कर ले उनकी पार्टी कमजोर नहीं होने वाली…दरअसल आम आदमी पार्टी के दो नेताओं के घर फिर से ईडी की छापेमारी हुई है…जिसमें आप नेता अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ईडी ने छापेमारी की है…और इसी छापेमारी को लेकर एक बार से संजय सिंह भड़क उठे हैं… उन्होंने बयान देते हुए ये कहा कि मैंने मोदी सरकार की ईडी की तानाशाही और गुंडागर्दी को पूरे देश के सामने उजागर किया है…संजय सिंह ने कहा कि ईडी अपनी संस्था का दुरुपयोग करके जबरदस्ती शराब घोटाले में सबको फंसाने की कोशिश कर रही है…जब उन्हें मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला मुझसे माफी उन्हें मांगनी पड़ी तो अब मेरे साथियों को परेशान किया जा रहा है…ये किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…संजय सिंह ने कहा कि उनकी लड़ाई अंतिम सांस तक चलती रहेगी..

यही नहीं बल्कि चुनौती देते हुए संजय सिंह ने ये तक कह दिया कि चाहे मोदी सरकार और ईडी की मनमानी के खिलाफ उन्हें हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़े तो इससे वो गुरेज नहीं करेंगे….संजय सिह ने साफ कहा कि मोदी सरकार चाहे जितने भी हथकंडे इस्तेमाल करे उनकी मोदी सरकार की दादागिरी और तानशाह के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।

ऐसे में जिस तरीके से एक के बाद एक तस्वीरें आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से जारी की जा रही हैं, फिर चाहे उसमें मनीष सिसोदिया के साथ हुए बर्ताव की ही क्यों न हो… ये सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या वाकई बीजेपी आम आदमी पार्टी से घबरा रही है…क्या वाकई जो आरोप ईडी पर लगातार लग रहे हैं उनमें सच्चाई है…या फिर सिर्फ आरोपों से बचने के लिए आप के नेता झूठे आरोप मोदी सरकार और ईडी पर लगाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.