World Cup के दौरान Aakash Chopra से हुई लाखों की ठगी, पूर्व खिलाड़ी ने पुलिस से की शिकायत

0

Fraud With Aakash Chopra: आईसीसी विश्व कप के दौरान क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के एक पूर्व अधिकारी ने उनसे 33 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. आकाश चोपड़ा ने इस संबंध में आगरा के हरिपर्वत थाने में पूर्व अधिकारी कमलेश पारिख और उनके बेटे ध्रुव पारिख के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है.

क्या है पूरा मामला?

आकाश चोपड़ा ने क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी और उनके बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जूते का बिजनेस करने के लिए मुझसे 57.80 लाख रुपये उधार लिए थे. मैंने पैसे उधार दिए, लेकिन बाद में उन्होंने सारे पैसे नहीं लौटाए. उन्होंने सिर्फ 24.80 लाख रुपये लौटाए हैं. इसको लेकर आकाश चोपड़ा ने शिकायत दर्ज कराई है. आकाश ने पुलिस को बताया कि आगरा में पारिख स्पोर्ट्स एंड शॉप ध्रुव पारिख और उनके पिता कमलेश पारिख की है. इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए उन्होंने पैसे उधार लिए थे.

ये भी पढ़ें- Rachin ने Sachin की तरह Pakistan की उम्मीदों को किया मटियामेट, घरेलू मैदान पर लगाई रिकार्ड्स की छड़ी

30 दिन के अंदर पैसे लौटाने का दावा

आकाश चोपड़ा ने बताया कि पैसे लेते समय ध्रुव पारिख के बेटे ने आश्वासन दिया था कि वह 30 दिन के अंदर 20 फीसदी मुनाफे के साथ सारे पैसे लौटा , इसका लिखित समझौता भी हुआ था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद अब तक सिर्फ 24.80 लाख रुपये ही लौटाए हैं. जब आकाश ने इसकी शिकायत उनके  पिता कमलेश से की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि वह सारे पैसे की भरपाई कर देंगे, लेकिन अब दोनों में से कोई भी फोन नहीं उठा रहा है. इस संबंध में पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और आकाश को सारे पैसे लौटाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Team India को बड़ा झटका, Hardik Pandya वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, ICC ने शेयर किया पोस्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.