Aadhaar Verification New Rules: अब आधार बनवाने के होंगे अलग नियम, होगा पासपोर्ट जैसा वेरिफिकेशन

0

Aadhaar Verification New Rules: यूपी सरकार की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है. अब आधार कार्ड बनवाने के लिए भी पासपोर्ट जैसा ही नियम बनाया गया है. वहीं राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है और आपका आधार कार्ड नहीं बना है तो आपको इस नियम का पालन करना होगा.  यदि अधिकारी को लगता है कि दी गई जानकारी गलत है तो अधिकारी द्वारा इसे अस्वीकार किया जा सकता है.

कैसे होगी पूरी प्रक्रिया?

आपको बता दें कि यूआईडीएआई लखनऊ क्षेत्र के उप महानिदेशक कर्नल प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि आधार नामांकन केवल चयनित केंद्रों पर ही उपलब्ध होगा. जिसमें हर जिले के मुख्य डाकघर, उप डाकघर और आधार सेवा केंद्र पर यह उपलब्ध होगा. उन्होंने आगे कहा कि आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद सारी जानकारी नियोजन विभाग मुख्यालय तक पहुंच जायेगी. ब्योरा मिलने के बाद डीएम, एडीएम और एसडीएम कार्यालय से जांच कराई जाएगी. वेरिफिकेशन के बाद 180 दिन के अंदर आपका आधार कार्ड बन जाएगा.

ये भी पढ़ें- 146 सांसदों के निलंबन को लेकर जंतर-मंतर पर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन तेज, Rahul Gandhi बोले- भाजपा के सांसद कायर

पासपोर्ट की तरह होगा वेरिफिकेशन

अगर 18 साल से अधिक उम्र के लोग आधार कार्ड के लिए आवेदन करेंगे तो सबसे पहले आवेदन राज्य स्तर के अधिकारी के पास जाएगा. अधिकारी इसे जिला स्तर पर नामित अधिकारी को भेजेंगे. इसके बाद आवेदन के दावे सही पाए जाने पर आधार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सब कुछ सही होने के बाद 180 दिन के अंदर आधार कार्ड आ जाएगा.

यूपी निवासियों के लिए दिशानिर्देश

यूआईडीएआई के अनुसार, मंगलवार तक, उत्तर प्रदेश के कुल 23.56 करोड़ निवासियों ने आधार के लिए नामांकन किया है, जिसमें हर महीने 18 वर्ष से अधिक उम्र के औसतन 13,226 लोग नामांकन कर रहे हैं. वर्तमान में, राज्य में 1,237 आधार नामांकन केंद्र कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें- Emmanuel Macron होंगे गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि, सरकार ने भेजा न्योता, भाग लेने वाले छठे फ्रांसीसी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.