UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रेलवे कॉलोनी में बड़ी हादसा हुआ है. लखनऊ के आलमबाग में स्थित आनंद नगर इलाके में शनिवार 16 सिंतबर को एक पुराना मकान ढह गया. इस मकान के मलबे में पांच लोग दब गए, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा गए है.हादसे में मरने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एक परिवार के लोगों की गई जान
जानकारी के मुताबिक, राजधनी लखनऊ की रेलवे कॉलोनी में सालों से बनी इमारत शनिवार सुबह भरभराकर नीचे गिर गई. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई. बता दें कि गिरने वाली इमारत में सतीश चंद्र अपने परिवार के साथ रहते थे. सतीश की मां रेलवे में कर्मचारी थी जिनकी कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी. सतीश को आने वाले दिनों में मृत आश्रित के तहत रेलवे में नौकरी मिली थी.फिलहाल, वो अपने परिवार के साथ आलमबाग में स्थित इस कॉलोनी में रह रहा था.
ये भी पढ़ें- बच्चों की तरह बीच मैदान मस्ती करते नजर आए Virat Kohli, वॉटर बॉय लुक में मचाया धमाल, देखें Video
पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में हुए इस हादसे में एक महिला और एक पुरुष समेत तीन बच्चों की मौत हो गई. हादसे में जान गवांने वालों की पहचान हो गई है. जिसमें बताया जा रहा है कि मरने वालों में सतीश चंद्र और उनकी पत्नी सरोजनी देवी सहित बच्चे हर्षित, हर्षिता और 5 साल का अंश शामिल है. इन सबके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- “Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, कहा- CM नहीं बनना