Muttiah Muralitharan के संघर्षो पर बनी फिल्म, सिनेमाघरों धूम मचाने को तैयार फिल्म ‘800’

0

Muttiah Muralitharan Biopic 800 Release Date: आजकल हिंदुस्तान सिनेमा जगत में खिलाड़ियों के जीवन के ऊपर फिल्म बनाने का ट्रेंड चल रहा है. पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, मिताली राज सरीखे खिलाडी शामिल हैं. वहीं श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर और विश्व के बेहतरीन स्पिनरों में से एक मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. खबरों के मुताबिक स्पोर्ट्स फिल्म ‘800’ की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है, फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि फिल्म में अभिनेता मधुर मित्तल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, इस फिल्म का निर्देशन एमएस श्रीपति ने किया है.

फिल्म में मुरलीधरन के संघर्षो को दिखया गया

दरअसल फिल्म 800 में युद्धग्रस्त श्रीलंका की पृष्ठभूमि से लेकर क्रिकेट के दिग्गज बनने तक मुरलीधरन के सफर को दिखाया जाएगा. कुछ दिन पहले स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘800’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. अब इसके मेकर्स ने घोषणा की है कि फिल्म 6 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. वहीं फिल्म की घोषणा करते हुए कहा गया कि यह उस व्यक्ति की कहानी जानने का समय है, जो बाधाओं को पार करते हुए क्रिकेट का दिग्गज बना. फिल्म ‘800’ में मधुर मित्तल, महिमा नांबियार, नरेन, नासिर और रित्विका महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं, फिल्म का संगीत घिबरन ने तैयार किया है.

ये भी पढ़ें- Oops Moment का शिकार हुईं Shehnaaz Gill, हॉट ड्रेस में दिखाया सबकुछ, देखें Video

फिल्म 800 को तमिल भाषा में बनाया गया है

गौरतलब है कि मुरलीधरन के ऊपर बनी फिल्म को पड़ोसी मुल्क श्रीलंका के दर्शक भी देखेंगे. जिसको ध्यान में रखते हुए फिल्म ‘800’ को तमिल भाषा में शूट किया गया है और इसे तेलुगू, हिंदी और अंग्रेजी में भी बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।. वहीं फिल्म में मुथैया मुरलीधरन की पृष्ठभूमि के बारे में पता चलता है. इससे ये भी पता चलता है कि देश के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच एक क्रिकेटर आगे बढ़ने के लिए कैसे रास्ता तय करता है. यह फिल्म मुथैया मुरलीधरन के साथ तमिल समुदाय पर भी केंद्रित है. बता दें कि मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर के 133 मैचों में 800 विकेट चटकाए थे. जबकि 350 वनडे मैचों में 534 विकेट और 12 टी-20 मुकाबलों में 13 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- WhatsApp से गायब हुआ Status Features, अब Updates के माध्यम से चैनल्स से जुड़ सकेंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.