देश का सबसे बड़ा चुनाव लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों का मतदान सफलतापूर्वक पूरा हो गया वहीं अब तीसरे चरण में 7 में को मतदान होना है इसको लेकर सभी पार्टियों लगातार चुनावी रैलियां कर रही हैं वही मध्य प्रदेश के गुना सीट से उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर तारीफ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर गुना से उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की वही अभी इस तारीफ का जवाब भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया है
गुना सीट से भाजपा की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी के पत्र का जवाब देते हुए लिखा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेरे लिए लिखे गए इस पत्र के लिए उनका हार्दिक आभार. यह पत्र मेरे लिए रामबाण के समान है. आपके एक-एक शब्द मेरे लिए प्रेरणादायी है. मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि विकसित भारत के निर्माण के संकल्प के प्रति समर्पित रहूंगा.”
एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब देते हुए लिखा “लोगों के कल्याण के प्रति आपके समर्पण का मैं खुद गवाह हूं. ग्वालियर में सिर्फ 16 महीनों में एयरपोर्ट का निर्माण क्षेत्र के विकास के प्रति आपकी दूर दृष्टि को दर्शाता है. मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन के विभाजनकारी उद्देश्य के खिलाफ मतदाताओं को जागरुक करने का आग्रह करता हूं.”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।