Zeenat Aman on Daku Hasina: 70’s के दौर की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस जीनत अमान, जो उस दौर की होते हुए भी आज के ट्रेंड्स का पूरा ध्यान रखती हैं। उस जमाने की कई एक्ट्रेसेस आज भी हैं, लेकिन जीनत अमान इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली दिग्गज अभिनेत्री हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘डाकू हसीना’ का जिक्र करते हुए एक किस्सा शेयर किया है।
शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंसी का चैलेंज
जीनत अमान ने फिल्म ‘डाकू हसीना’ की शूटिंग के समय की कुछ तस्वीरें साझा की हैं और साथ ही एक लंबा पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, “डाकू हसीना, प्रतिशोध की क्लासिक कहानी थी।” जीनत ने फिल्म से जुड़ा एक खास किस्सा बताया कि शूटिंग के शुरुआती समय में ही वह प्रेग्नेंट हो गई थीं और तीन महीने की प्रेग्नेंसी के साथ शूटिंग खत्म की। क्रू ने उनके पेट को छुपाने के लिए क्रिएटिव शॉट्स का सहारा लिया।
पति मजहर खान का साथ
जीनत ने बताया, “फिल्म के कुछ सीन में मुझे हॉर्स राइडिंग करनी थी, जो मेरे लिए चिंता की बात हो जाती थी। इस फिल्म में मेरे पति मजहर खान भी नजर आए थे और उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया। आखिरकार शूटिंग खत्म हुई और मेरी प्रेग्नेंसी पर भी कोई बुरा असर नहीं पड़ा।” हालांकि, जीनत ने दुख जताया कि इतनी मेहनत के बाद भी फिल्म फ्लॉप हो गई।
‘डाकू हसीना’ की कहानी
अशोक राव के निर्देशन में बनी ‘डाकू हसीना’ की कहानी रूपा (जीनत अमान) के इर्द-गिर्द घूमती है। गांव के जमींदार रूपा के माता-पिता को मार देते हैं और गुनहगार आजाद घूमते रहते हैं। रूपा की मुलाकात डाकू मंगल सिंह (रजनीकांत) से होती है, जो उसकी दुखभरी कहानी सुनकर उसे ट्रेन करता है। धीरे-धीरे रूपा डाकू हसीना बन जाती है और अपने माता-पिता की हत्या का बदला लेती है।