Asian Games का 5वां दिन भारतीय टीम के लिए खास, Anush Agarwalla ने घुड़सवारी में रचा इतिहास

0

Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023)के 5वें दिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी के सिल्वर मेडल जीतने के साथ दिन का शुरुआत हुई. इसके बाद भारत को शूटिंग में एक और गोल्ड मेडल मिला है. दरअसल भारतीय शूटर सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने पुरुष टीम के 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता है. यह भारत के लिए आज के दिन का दूसरा मेडल रहा. इसके अलावा भारतीय घुड़सवार अनुज अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता है. इसी के साथ भारत के झोली में कुल 25 मैडल आ चुके हैं. जिसमें 6 गोल्ड, 8 रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं.

वूशु में इतिहास रचने से चुकीं भारतीय खिलाड़ी

बता दें कि दिन के शुरआत में ही भारतीय टीम वूशु में इतिहास रचने से चूक गई. दरअसल वुशू खिलाडी रोशिबिना देवी के पास स्वर्ण पदक जीतने का अच्छा मौका था. परंतु रोशिबिना खिताबी मुकाबले में हार गई. बता दें कि 60 किलोग्राम महिला कैटेगरी में चीन की खिलाड़ी ने रोशिबिना देवी को हराकर स्वर्ण पदक जीता. वहीं अगर आज रोशिबिना देवी खिताबी मुकाबला जीतने में कामयाब रहती तो एक इतिहास बना देती. परंतु वूशु खिलाडी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-  हरित क्रांति से भारत की तस्वीर बदलने वाले MS Swaminathan का निधन, PM Modi ने ट्वीट कर जताया दुख

घुड़सवारी में भारत को मिला एक और पदक

बता दें कि भारतीय घुड़सवार अनूश अग्रवाल ने घुड़सवारी की व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे. इस स्पर्धा में मलेशियाई खिलाड़ी ने 75.780 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक तो वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी ने 73.450 अंक लेने के साथ रजत पदक जीता. दरअसल भारत के अनूश अग्रवाल इस स्पर्धा में 73.030 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक हासिल करने में कामयाब हुए. घुड़सवारी में व्यक्तिगत ड्रेसेज में यह भारत का अब तक के एशियन गेम्स इतिहास में पहला पदक है.

ये भी पढ़ें- Vaccine War दिखा रही Covid के खिलाफ असली जंग, फिल्म निर्माताओं ने किया टूल-किट गैंग का पर्दाफाश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.