51000 युवाओं को मिला Diwali का तोहफा, रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र
Rojgar Mela:शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रीय रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये हैं.अपने भाषण में उन्होंने कहा कि रोजगार मेले से युवाओं को आसानी से नौकरी मिल सकेगी.पिछले साल भी इस मेले के तहत हजारों युवाओं को रोजगार दिये गये थे. बता दें कि रोजगार मेला लाभान्वित युवाओं के लिए दीपावली के शुभ अवसर पर खुशियाँ लेकर आया है.लाखों युवा इस योजना का लाभ ले चुके हैं.
रोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है सरकार
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में आगें कहा कि रोजगार मेले से हर वर्ग के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेगे .रोजगार मेला विभिन्न राज्यों व केन्द्रशासित राज्यों में आयोजित हो रहे हैं.हमारी सरकार की कोशिश है कि इस योजना से विभिन्न युवाओं के हित को ध्यान में रखा जाए. इस योजना से न सिर्फ रोजगार मिलेंगे, बल्कि सिस्टम में भी पारदर्शीता भी आएगी. आने वाला समय भारत का होगा इसलिए हम हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Pakistan की बैंड बजाने वाला ये खिलाड़ी बना Australia का नया कप्तान, India के खिलाफ करेगा कप्तानी
प्रधानमंत्री ने किया धोरडो का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में गुजरात के कच्छ जिले के धोरडो का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बोर्डर से सटा धोरडो गाँव को यूएन ने पर्यटन स्थल के लिए सम्मानित किया है.पर्यटन के बढ़ने से भारत की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार होगा.हमारी सरकार युवाओं के विकास को ध्यान में रखकर काफी प्रयास कर रही है.रोजगार मेले से युवाओं को हर क्षेत्र में रोजगार प्रदान किये जायेंगे.इस मेले के माध्यम से युवाओं को कृषि, वाणिज्य, चिकित्सा, खेल आदि विभाग में रोजगार प्रदान किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- PAK Vs SA: क्या अंपायर की गलती से पाकिस्तान ने धोया मैच से हाथ, जानें क्या है पूरा माजरा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं