Flipkart Big दिवाली सेल में सबसे सस्ती कीमत पर 5 शानदार स्मार्टवॉच, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

0

Flipkart Diwali Sale: Flipkart ने 2 नवंबर से अपनी Big Diwali Sale का आगाज कर दिया है, जो 11 नवंबर तक जारी रहेगी. कई शानदार प्रोडक्ट्स और गैजेट्स पर सेल के दौरान जबरदस्त छूट देखने को मिल रही है. वहीं अगर आप इन दिनों एक सस्ती और शानदार फीचर्स के साथ आने वाली स्मार्टवॉच खरीदने का सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल सही समय है.

सस्ते कीमत पर ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच खरीदने का यह आपको मौका मिस नहीं करनी चाहिए. दिग्गज रिटेल अभी कई बड़े ब्रांड्स के स्मार्टवॉच की एक सीरीज पर बंपर छूट दे रहा है. आज हम आपके लिए कुछ स्मार्टवॉच की लिस्ट लेकर आये हैं जोकि आपको बेस्ट ऑप्शन चुनने में मदद कर सकता हैं. तो आइये कुछ स्मार्टवॉच के बारे में जानते हैं.

Fire-Boltt Commando

फायर-बोल्ट कमांडो की सेल में कीमत 1999 रुपये है. इसमें 1.95-इंच AMOLED डिस्प्ले, BT कॉलिंग, 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं. हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और फुल चार्ज करके इसे आप 7 दिनों तक यूज कर सकते हैं.

Noise Force Plus

Flipkart Big Diwali Sale में नॉइस फ़ोर्स प्लस 2199 रुपये में उपलब्ध है. इसमें 1.46-इंच AMOLED डिस्प्ले, BT कॉलिंग, 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और फुल चार्ज पर सात दिनों तक की बैटरी लाइफ बैकप मिलती है.

Noise Vision 3

फ्लिपकार्ट पर नॉइस विजन 3, 2799 रुपये में उपलब्ध है. इसमें 1.96-इंच AMOLED डिस्प्ले, BT कॉलिंग, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और फुल चार्ज पर सात दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है. यह स्मार्टवॉच जेस्चर कंट्रोल और वॉयस कंट्रोल को भी सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़ें- Rachin ने Sachin की तरह Pakistan की उम्मीदों को किया मटियामेट, घरेलू मैदान पर लगाई रिकार्ड्स की छड़ी

beatXP Vega

बीटएक्सपी वेगा Flipkart Big Diwali Sale में 1599 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड है. इसमें 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले, BT कॉलिंग, 1000 निट्स ब्राइटनेस, वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफिकेशन, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और AI वॉयस असिस्टेंट की सुविधा उपलब्ध है.

boAt Storm call
boAt स्टॉर्म कॉल 1799 रुपये में मिल रहा है. इसमें 1.69-इंच एचडी डिस्प्ले, बीटी कॉलिंग, 550 निट्स ब्राइटनेस, 150 से अधिक वॉच फेस, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफिकेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

ये भी पढ़ें- Team India को बड़ा झटका, Hardik Pandya वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, ICC ने शेयर किया पोस्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.