Akasa Airline के 43 पायलटों ने एक साथ दिया इस्तीफा, मुश्किलों में फंसी एयरलाइन

0

Akasa Air’s 24 pilots resigned: आकासा एयरलाइन पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस एयरलाइन के 43पायलटों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया जिसके कारण कंपनी को एक दिन में 24 प्लाइट्स कैंसल करनी पड़ी रही है.इसी के साथ आकासा एयरलाइन पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है.पायलटों के इस्तीफा देने का कारण अभी तक सामने नहीं आ रहा है.एयरलाइन ने हाईकोर्ट को जानकारी दी कि उसके 43 पायलटों ने अचानक इस्तीफा देने की वजह से एयरलाइन बंद होने के कगार पर पहुंच गई.

24 प्लाइट्स रोजाना हो रही कैंसल

आकासा एयरलाइन के 43 पायलटों ने बिना किसी नोटिस पीरियड सर्व करे कंपनी से एक साथ रिजाइन दे दिया है. इसी के साथ उन्होंने दूसरी राइवल एयरलाइन को जॉइन कर लिया.आकासा एयरलाइन के सीईओ विनय दूबे ने दिल्ली हाईकोर्ट को जानकारी दी कि पायलटों के इस तरह बिना बताए रिजाइन देने के कारण कंपनी बंद होने के कगार पर पहुंच गई है.सीईओ ने यह भी बताया कि प्रतिदिन 24 प्लाइट्स को कैंसल करना पड़ रहा है. कंपनी ने कहा कि सितंबर महीने में 600 फ्लाइट्स कैंसल होने का खतरा मंडरा रहा है.

ये भी पढ़ें- 3,000 रुपए के लिए सब्जी वाले को नंगा कर डंडे से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पायलटों ने कोर्ट में दी चुनौती

आकासा एयरलाइन ने हाईकोर्ट से अपील की है कि वह एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) को अनिवार्य नोटिस पीरियड से जुड़े नियमों का पालन करने के लिए आदेश करे. वहीं एविएशन रेगुलेटर के वकील ने कहा कि वो इसमें कुछ भी नहीं कर सकता है,क्योंकि पायलटों ने अनिवार्य नोटिस पीरियड से जुड़े नियमों को कोर्ट में चुनौती दी है.बता दें कि आकासा एयरलाइन के एक अधिकारी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी के प्रति नाराजगी जाहिर कि है.वहीं कंपनी ने पत्र लिखकर कहा कि पायलटों का बिना नोटिस पीरियड सर्व किए जाना अनैतिक है.

ये भी पढ़ें- 3,000 रुपए के लिए सब्जी वाले को नंगा कर डंडे से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.