सट्टेबाजी ऐप के चक्कर में फंसे Rapper Badshah समेत 40 सेलेब्स, महाराष्ट्र पुलिस के सामने पेश हुए रैपर
Rapper Badshah: बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह एक बार से चर्चा में आ गए है. दरअसल महाराष्ट्र साइबर ऑफिस में रैपर को सोमवार (30 अक्टूबर) को हाजिरी लगानी पड़ी है. बता दें कि रैपर बादशाह के खिलाफ वायकॉम 18 नेटवर्क ने एफआईआर दर्ज की थी. वायकॉम 18 नेटवर्क ने रैपर, संजय दत्त और 40 अन्य कलाकारों के खिलाफ भी एफआईआर करवाई थी.
#WATCH | Maharashtra Police Cyber Cell is questioning rapper Badshah in Mumbai, in connection with the online betting company app 'FairPlay'. pic.twitter.com/QAcEYqk7Ly
— ANI (@ANI) October 30, 2023
बादशाह रहे हैं ऑनलाइन बेटिंग एप के प्रमोशन का हिस्सा
दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक रैपर बादशाह एक ऑनलाइन बेटिंग एप के प्रमोशन का हिस्सा रहे थे. रैपर बादशाह को इसी वजह से समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. दरअसल यह पूरा मामला फेयरप्ले नाम के एक बेटिंग एप से जुड़ा है. बादशाह ने इस एप को प्रमोट किया था, जिसकी वजह से रैपर सिंगर को महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है.बता दें कि फेयरप्ले नाम का एप IPL दिखा रहा था, जबकि उसके पास इस तरह की स्ट्रीमिंग की कोई परमिशन भी नहीं थी.
ये भी पढ़ें- जालसाजों पर भारत सरकार का बड़ा हमला, फेशियल रिकग्निशन तकनीक से काटे गए 64 लाख मोबाइल कनेक्शन
इस मामले में करीब 40 हस्तियों का नाम शामिल
बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस इस मामले में बादशाह समेत कई बड़े हस्तियों को भी समन भेज सकती है. जिनका नाम फेयरप्ले एप के प्रमोशन में रहा है. दरअसल इस मामले में अभिनेता के अलावा 40 हस्तियों का नाम है. वहीं इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं हैं कि इस मामले में किन-किन लोगों का नाम शामिल है. दरअसल महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने वायकॉम की शिकायत के बाद डिजिटल कॉपीराइटर का मामला फेयरप्ले के खिलाफ दर्ज किया है. इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग का भी मामला सामने आया है, जिसमें रणबीर कपूर, हुमा कुरैशी, कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- अभिनेत्री Renjusha Menon का कमरे में फंदे से लटका मिला शव, सुसाइड एंगल से पुलिस कर रही जांच
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.