Odisha के 35 मजदूरों को Laos में बनाया गया बंधक, CM नवीन पटनायक ने तुरंत वापसी के दिए निर्देश
Odisha Workers In Laos: हिंदुस्तान के लिए दक्षिण पूर्वी एशिया में स्थित लाओस से बुरी खबर आ रही है. उड़ीसा के 35 कामगारों को लाओस ने बंधक बना लिया गया है. वहीं बंधक बने कामगारों ने वीडियो के जरिए लोगों का ध्यान खींचा है. कामगारों ने साझा वीडियो में बताया कि जिस कंपनी में वे लोग काम करते थे उसने उन्हें बंधक बना लिया है. उनलोगों ने बताया कि जिस कंपनी में वे लोग काम कर रहे थे उसने डेढ़ महीने पहले काम खत्म कर दिया था. मगर अब कंपनी ने न तो उन्हें बकाया तनख्वाह दे रही है और न ही उन्हें अपने वतन वापस लौटने दे रही है.
कामगारों को कंपनी ने नहीं दिए पैसे
दरअसल वीडियो में एक कामगार सरोज पलाई ने बताया है कि हमारे पास पैसा नहीं है, खाना नहीं है. हमें वापस लौटने नहीं दिया जा रहा. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कामगारों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने उनके पासपोर्ट भी छीन लिए हैं. वहीं मामला संज्ञान में आते ही उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आला अधिकारियों को कामगारों को वापस लाने के आदेश दिया.
Odisha Chief Minister Naveen Patnaik has directed the administration to ensure the safe return of 35 Odia workers reported to be held captive in Laos. As per the direction of the Chief Minister, the Labour Commissioner has taken up the issue with the Indian embassy in Laos. The…
— ANI (@ANI) October 13, 2023
पीटीआई के मुताबिक ने एक अधिकारी ने बताया कि राज्य श्रम आयुक्त ने लाओस में भारतीय दूतावास के सामने यह मुद्दा उठाया हैं. उन्होंने कहा कि दूतावास ने ओडिशा सरकार को सूचित किया है कि श्रमिकों की सुरक्षित भारत वापसी के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- क्या Israel-Palestine युद्ध को सुलझाने आगे आएगा Russia? राष्ट्रपति Putin का अहम बयान आया सामने
कैसे कामगारों ने पहुंचाई अपनी बात
बता दें कि लाओस की एक कंपनी में काम करने वाले भारतीय कामगारों ने अपनी आपबीती की एक वीडियो बनाई. जिसके बाद उनलोगों ने अपने गांव के लोगों को वीडियो भेजा. वहीं स्थानीय विधायक को गांव के लोगों ने इस घटना के बारे में सुचना दिया. इसके बाद विधायक ने राज्य सरकार को कामगारों के लाओस में बंधक बनाए जाने की खबर दी.
ये भी पढ़ें- Azhar Iqubal होंगे Shark Tank 3 के नए शार्क, कौन है ये शख्स जो कम उम्र में पहुंचा शिखर पर?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.