IPL 2023 Update : फैंस का इंतजार खत्म, आ गया IPL 2023 का शेड्यूल, जाने कब कहां कैसे होंगे मैच
इस बार IPL का पहला और आखिरी मैच अहमदाबाद में ही होगा. आपको बता दें कि कोरोना के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जिसमें पूरे देश में आईपीएल के मैच खेले जाएंगे. वहीं इस बार आईपीएल 2023 के शेड्यूल में इस बार कुछ बदलाव भी किए गए हैं. जिसमें कुछ वेन्यू को जोड़ा गया है. वहीं कुछ टीमों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है.
IPL 2023 के लिए फैंस का इंतजार खत्म
इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के लिए फैंस का इंतजार बस खत्म हो गया है. क्योंकि IPL 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. जिसकी तारिख 31 मार्च तय की गई है. जो 28 मई तक चलेगा.
इस बार पूरे देश में खेला जाएगा IPL
इस बार IPL का पहला और आखिरी मैच अहमदाबाद में ही होगा. आपको बता दें कि कोरोना के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जिसमें पूरे देश में आईपीएल के मैच खेले जाएंगे. वहीं इस बार आईपीएल 2023 के शेड्यूल में इस बार कुछ बदलाव भी किए गए हैं. जिसमें कुछ वेन्यू को जोड़ा गया है. वहीं कुछ टीमों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है.
52 दिनों में होंगे 70 मैच
IPL 2023 में इस बार कुल 70 मैच खेले जाएंगे. जो 52 दिनों तक चलेंगे. जिसके बाद 28 मई को क्वालिफायर का मैच खेला जाएगा. जिसमें IPL 2023 को अपना चैंपियन मिलेगा
ये है IPL 2023 के शेड्यूल
- इस बार भी टीमें होम और अवे गेम के हिसाब से खेलेंगी. जिसमें टीमें 7 मैच अपने घर, 7 मैच विरोधी टीम के घर खेलेंगी.
- इस बार 52 दिन तक कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. जो 12 अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित होंगे. आपको बता दें कि इस बार नॉर्थ-ईस्ट की भी आईपीएल में दिखेंगे
- ये IPL का 16वां सीजन है. जिसका पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. आपको बता दें कि ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
- इस बार कुल 18 डबल हेडर मैच खेले जाएंगे. जिसका पहला डबल हेडर मैच 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स-कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मोहाली में तो, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ में खेला जाएगा.
- IPL 2023 में होने वाले दोपहर के मैच 30 बजे खेले जाएंगे. वहीं शाम में होने वाले मैच 7.30 बजे से शुरू होंगे.
- इस बार के मुकाबले कुल 12 जगह पर खेले जाएंगे. आपको इस बार गुवाहाटी और धर्मशाला में भी आईपीएल मैच होंगे.