Saudi Arabia जा रहे 24 पाकिस्तानी भिखारियों को फ्लाइट से जबरन उतारा, जानिए वजह?

0

Pakistan News: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हालत अब किसी से छुपी नहीं है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की स्थिति की साफ तस्वीर हर दिन सामने आ रही है. पाकिस्तान ने इन दिनों अपने सहयोगियों को नाराज कर रखा है. हाल ही में, बहुत सारे पाकिस्तानी भीख मांगने के लिए अरब देशों की यात्रा कर रहे हैं. नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तानी भिखारी अब अरब देशों में समस्या बन गए हैं. जिसके चलते पाकिस्तान की हर जगह फजीहत हो रही है.

भिखारी कर रहे अरब देशों की ओर पलायन

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले मुल्तान से सऊदी अरब जा रही एक फ्लाइट से कथित तौर पर 24 भिखारियों को उतार दिया गया था. रिपोर्ट सामने आने के बाद ये मामला सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया है. देश के मौजूदा हालात के चलते अब पाकिस्तान की आबादी के लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है. शायद पाकिस्तान से भिखारियों के मौजूदा पलायन का यही कारण है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही फजीहत

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान के दोस्त अब पाकिस्तान पर आरोप लगा रहे हैं. पाकिस्तान का समर्थन करने वाले देशों का कहना है कि पाकिस्तानी भिखारी उनके देश में आकर गलत काम कर रहे हैं. जिसके चलते हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान को इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Lal Bahadur Shastri: प्रधानमंत्री जिन्होंने कार के लिए PNB से लिया था लोन, जानें मौत के बाद किसने की भरपाई?

आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने दो दिन पहले मुल्तान हवाई अड्डे पर सऊदी अरब जाने वाली उड़ान से  24 भिखारियों को उतार दिया था. ये सभी लोग उमरा वीजा पर सऊदी अरब की यात्रा करना चाहते थे. लेकिन हाल के वर्षों में अरब देशों में चोरी और अन्य अपराधों में काफी वृद्धि हुई है, जिसमें पाकिस्तानी भिखारियों को शामिल होते देखा गया है. जिसके चलते कई देश पाकिस्तान से नाराज हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- Mahatma Gandhi की 154वीं जयंती, पीएम मोदी-राष्ट्रपति समेत देश के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.