Mumbai के नांदेड़ अस्पताल में 24 घंटे में 24 मौत, विपक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना

0

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले (Nanded District) में सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 12 नवजात सहित कई लोगों की मौत हो गई है. अस्पताल के डीन ने इसके पीछे की वजह दवा और मेडिकल स्टाफ की कमी को बताया है. डॉ शंकरराव चव्हाण शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के डीन का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 24 मौतों में 12 की मौत अलग-अलग बीमारियों और ज्यादातर लोगों की मौत सांप काटने की वजह से हुई हैं.

CM एकनाथ शिंदे का बयान

अस्पताल में हुई मौत की घटना को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने मुंबई में पत्रकारों से कहा कि इस बारे में अधिक से अधिक  जानकारी ली जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

राहुल गांधी ने जताया शोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में सरकारी अस्पताल में दवाइयों की कमी से 12 नवजात शिशुओं समेत 24 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है. मैं इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ हूं. मैं उनके प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. भाजपा सरकार के पास हज़ारों करोड़ रुपए अपने प्रचार पर खर्च करने के लिए है, लेकिन बच्चों की दवाइयों के लिए पैसे नहीं हैं? भाजपा सरकार की नज़र में ग़रीबों की ज़िंदगी का कोई मोल नहीं है.

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023 में Yashasvi Jaiswal ने जड़ा हैरतअंगेज शतक, नेपाल को दिया 203 रनों का लक्ष्य

विपक्ष ने साधा निशाना

विपक्ष ने शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार को इसकी जवाबदेही लेनी चाहिए. कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण का कहना है कि कुल 24 लोगों की जान चली गई . 70 की हालत गंभीर है. महाराष्ट्र में मेडिकल सुविधा और स्टाफ की कमी है. नर्सों का तबादला हो गया पर उनकी जगह अभी तक तैनाती नहीं हुई. मशीन पुराने हो चुकें हैं. अस्पताल में 500 मरीजों की क्षमता है लेकिन यहां पर 1200 मरीज भर्ती हैं. सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और स्थिति पर पर जल्द से जल्द नियंत्रण करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bihar Caste Survey पर Rahul Gandhi ने जारी किया बयान, कहा- जितनी आबादी, उतना हक, यही हमारा प्रण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.