मिजोरम में रेलवे पुल ढ़हने से अब तक 23 मजदूरों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल, राहत कार्य जारी
Mizoram Rail Tragedy: 23 अगस्त की तारीख को पूरा भारत चंद्रयान-3 के चांद पर पहुंचने की खुशी मना रहा था. तो दूसरी तरफ देश के पूर्वी राज्य मिजोरम से मायूस कर देने वाली खबर सामने आई। मिजोरम की राजधानी आईजोल से लगभग 21 किलोमीटर की दूरी पर बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां रेलवे ब्रिज पर काम कर रहे 23 मजदूरों की पुल के गिरने से मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है. आइजोल से लगभग 21 किमी दूर जब यह घटना घटी, उस समय घटनास्थल पर 35 से 40 रेलवे कर्मचारी मौजूद थे।
18 शवों को निकाला गया
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, कि मिजोरम के आइजोल जिले में निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से वहां मौजूद 26 श्रमिकों में से 23 लोगों की जान चली गई है। जबकि तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि बचावकर्मियों ने अब तक केवल 18 शव ही बरामद किए हैं। जबकि अन्य लोगों को रेस्क्यू करने का काम जारी है।
ये भी पढ़ें- Uorfi Javed ने सुनाया संघर्ष के दिनों की दर्द भरी दास्ताँ, कहा- “शो बाहर भेजा जाना बहुत शर्मनाक और अपमानजनक था”
सभी लोग बंगाल के निवासी
बुधवार को यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई. मिजोरम की कुरुंग नदी पर निर्माणाधीन पुल पर काम किया जा रहा था। वहां काम करने वाले सभी 26 लोग पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के थे। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कोलकाता आवास पर पत्रकारों से कहा घटना में हताहत हुए लोगों के शवों को राज्य में लाने की व्यवस्था सरकार की तरफ से की गई है। इस बीच, आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर सायरांग इलाके में पांच लापता लोगों को ढूंढने के लिए बचाव अभियान जारी है। सायरांग वही ईलाका है जहां निर्माणाधीन रेलवे पुल ढह गया था।
#WATCH | Mizoram: Search & rescue operation underway in the Sairang area about 20 km from Aizawl where the under-construction railway bridge collapsed. pic.twitter.com/XmkM4hturS
— ANI (@ANI) August 24, 2023
ये भी पढ़ें- क्या सच में प्रेग्नेंट है कॉमेडियन Bharti Singh?, वीडियो साझा कर दिया संकेत
प्रधानमंत्री ने जताया घटना पर शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मिजोरम में घटित हुई दुखद दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया। और पीड़ितों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। “प्रधानमंत्री ने कहा कि मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुख हुआ. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों जाए हम ऐसी कामना करते हैं। अधिकारियों का कहना है, कि राहत और बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- BRICS Summit में पारंपरिक नृत्य से हुआ PM Modi का स्वागत, गूंजे ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.