Sikkim में सेना के 23 जवान लापता, कुदरत ने बरपाया कहर, तीस्ता नदी में बादल फटने से मची तबाही

0

Sikkim Flood: पूर्वोत्तर राज्यों में से एक सिक्किम से आज (4 अक्टूबर) को सुबह-सुबह बुरी खबर आ रही है. दरअसल आचनक तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई है. इसके कारण है उत्तरी सिक्किम में स्थित ल्होनक झील के ऊपर अचानक से  बादल फटना. इसी बीच खबर आ रहा है कि भारतीय सेना के 23 जवान लापता हो गए हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन के द्वारा आसपास के लोगों से सतर्क रहने के लिए सूचित किया गया है. बता दें कि इस हादसे में सेना के घाटी में मौजूद सैन्य कैंप प्रभावित हुए हैं. इसको लेकर तलाश अभियान जारी है. राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग हादसे वाले जगह पर पहुंच स्थिति का निरीक्षण किया है.

सेना के कई जवान लापता

बता दें कि गुवाहाटी में रक्षा PRO ने कहा कि उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील पर अचानक बाढ़ आ गई है. जिसकी वजह से हमारे 23 जवान लापता हैं. उन्होंने बताया कि चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से नीचे की ओर 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया. जिसकी वजह से सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन प्रभावित हो गए. दरअसल सेना के 23 जवानों के लापता और 41 गाड़ियों के कीचड़ में डूबे होने की खबर आ रही है.

वहीं भाजपा नेता उग्येन शेरिंग ग्यात्सो भूटिया ने कहा कि  लोगों की जान सरकारी तंत्र द्वारा बचाई जा रही है. बाढ़ की वजह से किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. भाजपा नेता ने आगे कहा कि सिंगतम में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है.  वहीं कुछ लोगों के गुमशुदा होने की खबर आ रही है, जिसके लिए खोज अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें- Tripura CM Manik Saha पहुंचे अपने पुराने कार्यस्थल, छात्र का किया इलाज, शेयर की तस्वीरें

पीछले महीने चमोली में फटा था बादल

दरअसल इससे पहले उत्तराखंड के चमोली के थराली क्षेत्र में 18 अगस्त को भारी बारिश के बाद बादल फटने की घटना सामने आई थी. जिसकी वजह से प्राणमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा था और पिंडर नदी भी उफान पर आ गई थी. नदियों का पानी लोगों के घरों और  शिव मंदिर में घुस गया था. इससे भारी नुकसान हुआ था. कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनभोगियों को तोहफा! मोदी कैबिनेट ले सकती है महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.