16 साल की प्रांजलि अवस्थी ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, एक साल बाद 100 सौ करोड़ की बनी मालकिन

0

Startup News: भारत की एक 16 साल की लड़की ने वो कमाल कर दिखाया किया है, जो बड़े- बड़े लोग भी नहीं कर पाते हैं. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इस लड़की ने नया कीर्तिमान रच दिया है. 16 साल की उम्र में प्रांजलि अवस्थी ने करोड़ो की AI कंपनी खड़ी कर दी,जिसमें 10 लोग काम करते हैं.प्राय: प्रांजलि की उम्र के बच्चे 10वीं-12वीं में होते हैं और इस बात को लेकर पजल रहते हैं कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए. उस उम्र में प्रांजलि ने एक AI कंपनी बना दी.

Delv.AI नाम का एआई स्टार्टअप किया शुरू

छात्रा ने Delv.AI नाम का एआई स्टार्टअप शुरू किया था, जिसकी आज की वैल्यूएशन 100 करोड़ से ज्यादा की है।प्रांजलि अवस्थी ने मियामी टेक वीक कार्यक्रम के दौरान बताया कि उन्होंने अपनी कंपनी की स्थापना जनवरी 2022 में की थी. कंपनी की लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के मुताबिक इसमें आभी 10 लोग काम करते हैं. खुद का व्यवसाय शुरू करने और करोड़ो तक का सफर तक करेने के लिए प्रांजलि ने इसका श्रेय अपने पिता को दिया है. छात्रा ने बतया कि उसने लगभग 7 साल की उम्र में कोडिंग करना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Gaza का समर्थन करने पर Mohammad Rizwan पर गिर सकती है गाज, फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग

फ्लोरिडा आकर करियर को मिली उड़ान

प्रांजलि की किस्मत ने तब साथ दिया जब वह 11 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ फ्लोरिडा शिफ्ट हुईं. यह पर उनको पढ़ाई के लिए अच्छे मौके मिले और उन्होंने कंप्यूटर, गणित में खास रुचि लेकर पढ़ाई की. फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी अनुसंधान प्रयोगशालाओं में13 साल की उम्र में प्रांजलि ने इंटर्नशिप की. यही से उनके दिमाग में खुद की कंपनी खड़ी करने का आइडिया आया. प्रांजलि ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने खुद को और भी मजबूत बनाया. इसी दौरान ओपन एआई ने चैट जीपीटी बीटा 3 को भी लॉन्च किया, जिससे छात्रा को एआई का यूज करके रिसर्च डेटा एक्सट्रैक्शन और सम्मराइजेशन करने का विचार आया. इसके बाद ही प्रांजलि ने Delv.AI की कल्पना की. वर्तमान में इसका अनुमानित मूल्यांकन 12 मिलियन डॉलरहै.

ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.