104 साल की महिला Dorothy Hoffner ने 13,500 फीट से लगाई छलांग, बोलीं- सर्टिफिकेट का इंतजार

0

World Oldest Skydiver: विश्व में अक्सर कुछ न कुछ अजीबोगरीब देखने को मिलते रहता है. इसी बीच शिकागो की रहने वाली 104 वर्षीय बुजुर्ग महिला (Dorothy Hoffner) ने 13 हजार 500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई है. जिसके बाद उन्होंने (Dorothy Hoffner) कहा कि स्काइडाइविंग में विश्व रिकॉर्ड बनाना मेरा मकसद है. आज से 4 साल पहले जब वे 100 साल की थीं, तब उन्होंने मात्र 100 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल कुछ तस्वीरों में 104 वर्षीय डोरोथी हॉफनर वॉकर के सहारे चलती दिख रही हैं. वहीं कुछ फोटोज में वो (Dorothy Hoffner) स्काइडाइविंग करती दिख रही हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में मैंने उत्तरी इलिनोइस में 13,500 फीट की छलांग लगाई है.

बुजुर्ग महिला ने किया प्रमाणपत्र का मांग

दरअसल बुजुर्ग महिला डोरोथी हॉफनर ने कहा कि फिलहाल वे इंतजार कर रही हैं कि उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाए. उनका कहना है कि वे स्काइडाइविंग करने वाली सबसे उम्रदराज महिला हैं. दरअसल शिकागो ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक शिकागो से लगभग 85 मील दूर दक्षिण-पश्चिम में ओटावा के ‘स्काइडाइव शिकागो’ में रविवार को डोरोथी हॉफनर ने 13 हजार फीट से अधिक ऊंचाई से कूदने का कारनामा किया है. गौरतलब है कि सबसे उम्रदराज स्काइडाइविंग का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्वीडन की 103 साल की लिनिया इंगेगार्ड लार्सन ने मई 2022 में बनाया था. खबर के मुताबिक फिलहाल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से हॉफनर की छलांग को रिकॉर्ड के रूप में प्रमाणित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- TMC के विरोध प्रदर्शन पर Anurag Thakur का तीखा हमला, कहा- अधिकारियों पर कार्रवाई करने में क्यों कांप रहे हाथ

दूसरे प्रयास में सफल हुई महिला

रिपोर्ट्स के अनुसार जब बुजुर्ग महिला ने पहली बार स्काइडाइविंग की, उस समय उन्हें विमान से बाहर धकेलना पड़ा. परंतु रविवार को यूएस पैराशूट एसोसिएशन से प्रमाणित ट्रेनर ने हॉफनर ने 13,500 फीट से छलांग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके बाद उन्होंने खुद छलांग लगाई है. वहीं करीब 4 मिनट तक स्काइ़डाइविगं के बाद जब हॉफनर नीचे आईं.

ये भी पढ़ें- Hrithik के साथ रिश्तों पर ट्रोल होने पर बोलीं गर्लफ्रेंड Saba Azad, कहा- पत्थर की नहीं बनी हूं..

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.