10 साल की उम्र में शेखर सुमन की बेटी की मौत के बाद उनका बेटा वापस लौटा, कैसे हुआ यह चमत्कार
Shekhar suman: बहुत छोटी आयु में अपने खुद के बेटे को खो देना एक सपने जैसा है. लेकिन शेखर सुमन को इस दुख से गुजरना पड़ा था. मात्र 10 साल की उम्र में उन्होंने अपने बेटे आयुष सुमन को खो दिया था. लेकिन उसके बाद एक ऐसे चमत्कार हुआ जिसको सुनकर विश्वास नहीं करेंगे.
बेटे की मौत के बाद जीने की इच्छा भी खत्म हो गई थी
शिखर सुमन ने अपनी बेटी को 10 साल की उम्र में खो दिया था. उनकी बेटी की हार्ट प्रॉब्लम के चलते उसका निधन हो गया था. अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में शेखर सुमन ने यह बात बताई, क्योंकि बेटे की मौत के बाद वह बुरी तरह से टूट गए थे. जहां तक कि उनकी जीने की इच्छा तक खत्म हो चुकी थी. वह बस समझ कर हंसते थे अपना काम करते थे, लेकिन अंदर से बिल्कुल खुश नहीं थे. उन्होंने आगे बताया कि अपनी बेटी की मौत के बाद वह जमीन पर सर पटक पटक कर रोए थे.
मौत के बाद अचानक हुआ चमत्कार
शेखर सुमन ने अपनी एक इंटरव्यू में यह भी शेयर किया है कि अचानक उनके परिवार के साथ एक चमत्कार हुआ था. जब शेखर सुमन ने अपने बेटे की मौत के बाद किसी से बात की थी तो, उन्होंने बताया था कि आप अपनी बेटी से जल्दी जरूर मिलेंगे. उन्होंने कहा तब तो उन्होंने इस बात पर विश्वास नहीं किया लेकिन जब ऐसा हुआ तो वह चौंक गए थे. 2009 की यह बात है जब उनकी पत्नी काश में एक विश्वनाथ मंदिर में गई थी, शेखर सुमन को कॉल कर कर उन्होंने एक शॉकिंग खबर दी जिसका अंदाजा उनको पहले से ही था.
गाड़ी में उनकी पत्नी के पास एक बच्चा आया और उनसे पैसे मांगने लगा, तब उसे बच्चों ने एक लाइन बोली. उसे बच्चों ने कहा इसमें से मेरा क्या होगा यह लाइन अक्सर आयुष खुद बोला करता था. जब उनकी पत्नी ने उसे बच्चों की तरफ देखा तो वह खुद आयुष ही था. और तभी यह देखकर शेखर सुमन की पत्नी बेहोश हो गई.
शेखर सुमन का वर्क फ्रंट
संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म हीरा मंडी में देखने को मिलेंगे शेखर सुमन. जहां वह नवाबों के किरदार में नजर आएंगे.
ये भी पढ़े किकू शारदा ने पहली बार बोला कपिल शर्मा पर, क्या कंफर्टेबल है काम करके यह जोड़ी या आती है एगो?