सारण हिंसा में एक युवा की मौत, पिता ने क्या कहा?
लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के दौरान बड़ी हिंसक झड़प देखने को मिली. दरअसल ये झड़प बिहार के सारण लोकसभा सीट पर देखने को मिली. ये झड़प भाजपा और लालू यादव की पार्टी आरजेडी के समर्थकों के बीच हुई. वहीं उसके अगली सुबह ही दो गुटों के बीच झड़प हुई जिसके बाद से मामला और बिगड़ गया. वहीं इस दौरान एक शख्स की गोली लगने से मौत भी हो गई। जबकि दो अन्य लोगो का पटना में इलाज चल रहा है. वहीं अब मृतिक के पिता ने अपना दर्द बयां किया है.
क्या बोले पिता
मृतिल चंदन कुमार के पिता नागेंद्र राय ने बताया की उनका बेटा घर से पढ़ाई करने के लिए निकला था जिसके बाद से उनके फोन आया की उनके बेटे को गोली लग गई है. बता दें चंदन की मौत हिंसा के दौरान गोली लगने से हुई थी. वहीं इलाके में अभी भी काफी तनाव है. वहीं चंदन के पिता ने और क्या कहा अपको बताते हैं.
क्या कहा
चंदन के पिता ने कहा कि “जब वो घर से निकल रहा था तो हमने पूछा कि कहां जा रहे हो, तब उसने बताया था कि पढ़ने के लिए जा रहे हैं. फिर भिखारी ठाकुर चौक से पता चला कि चंदन को गोली लग गई है.” उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उनके बेटे की मौत हो गई है. वहीं बता दें इलाके में काफी तनाव की स्थिति है. इलाके में भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर कैंप कर रहे हैं. बता दें सारण लोकसभा सीट से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में हैं
.