संदेशखाली को लेकर ममता बैनर्जी ने दिकाही बड़ी बात, पहली बार दी प्रतिक्रिया

0

पश्चिम बंगाल की संदेश खली का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है दरअसल हाल ही में पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में शेख शाहजहां के करीबी के आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की थी जहां से भारी मात्रा में बंदूक के बम और बारूद बरामद हुए वहीं अब इसको लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है त्रिमूल कांग्रेस की सर्व सर्व ममता बनर्जी ने कहा कि सीबीआई ने पश्चिम बंगाल की पुलिस को बिना बताए जांच किया

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सीबीआई के अधिकारी ही गाड़ी में यह सभी चीज लेकर आए होंगे और वहां रख दिया होगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अगर एक पटाखा भी फूटता है तो सीबीआई और लिए जैसे केंद्रीय एजेंसी जांच में जुड़ जाती है ऐसा लगता है जैसे की कोई युद्ध चल रहा है

ममता बनर्जी ने इस बात पर रहते हुए कहा कि “आज, मैंने सुना कि संदेशखाली के पास एक घटना हुई थी. एक बीजेपी नेता ने अपने घर में बम जमा कर रखे थे. उन्हें (बीजेपी) लगता है कि वे (स्कूल की) नौकरियां रद्द करके और बमों के दम पर चुनाव जीत सकते हैं. हमें लोगों के लिए रोटी, कपड़ा, मकान और रोजगार चाहिए, न कि उनके बड़े-बड़े भाषण.” बता दे संदेश खली का मुद्दा पहले भी गर्मी हुआ था वहीं अब सीबीआई के जांच के बाद या मुद्दा फिर से शुरू क्यों में आ गया है

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.