Karan Johar Birthday: डेब्यू फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर, 1700 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक, 26 सालों में ऐसी रही है Karan Johar की जर्नी
Karan Johar Birthday Special: फिल्ममेकर करण जौहर ग्लैमर वर्ल्ड के सक्सेसफुल सेलिब्रिटीज में से एक हैं. उन्होंने एक्टिंग, डायरेक्शन, प्रोडेक्शन सबकुछ किया है. हालांकि, एक्टिंग में करण खास कुछ कर नहीं पाए, लेकिन डायरेक्शन और प्रोडेक्शन में वो सफल रहे हैं. करण जौहर का जन्म 25 मई 1972 को हुआ था. करण फिल्म प्रोड्यूसर यश जौहर और हीरू जौहर के बेटे हैं. वो 26 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और राज कर रहे हैं.
बता दें कि करण ने H.R. कॉलेज ऑफ कम्यूनिकेशन एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है. करण ने अपना एक्टिंग डेब्यू फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से किया था. वो 2015 में अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट में भी एक्टिंग करते नजर आए थे. वो चैट शो कॉफी विद करण भी होस्ट करते हैं, जो कि काफी चर्चा में रहता है. आइए नजर डालते हैं करण की अब तक की करियर जर्नी पर…
करण जौहर ने फिल्म इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर एंट्री ली थी. वो 1995 में आई आदित्य चोपड़ा की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में असिस्टेंट डायरेक्टर थे.
पहली ही फिल्म ने मचा दिया था धमाल
इसके बाद 1998 में उन्होंने डारेक्शन में एंट्री ली. उन्होंने 1998 में आई फिल्म कुछ कुछ होता है को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, काजोल और सलमान खान (कैमियो) जैसे स्टार्स थे और ये फिल्म ब्लॉकबस्ट हिट रही थी. इस फिल्म ने बहुत सारे अवॉर्ड जीते थे. इस फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था.
इसके बाद 2001 में करण की फिल्म कभी खुशी कभी गम रिलीज हुई. ये फिल्म भी ब्लॉकबस्ट हिट रही थी. इसके बाद आई तीसरी फिल्म कल हो ना हो भी हिट रही. करण ने इंडस्ट्री में एंट्री करने के साथ ही धमाल मचा दिया था और फैमिली एंटरटेनर फिल्में देकर फैंस के दिलों खास जगह बनाई थी. करण ने धीरे- धीरे डायरेक्शन के साथ-साथ प्रोडेक्शन में भी हाथ आजमाया. अब करण ज्यादातर फिल्में प्रोड्यूस करते हैं. वो इंडस्ट्री के सफल प्रोड्यूसर्स में से एक हैं.
करण की हिट फिल्मों (डायरेक्शन-प्रोडेक्शन) में कभी अलविदा न कहना, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, माय नेम इज खान, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, शेरशाह, दोस्ताना,अग्निपथ, ब्रह्मास्त्र, राजी जैसी हिट फिल्में दी. पिछली बार करण ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी और हिट सा
बित हुई थी.